{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : हरियाणा में 1225 करोड़ की लागत से बनने जा रही नई रेलवे लाइन, इन शहरों को मिलेगा फायदा

 
Railway News : दुष्यंत चौटाला ने जल्दी काम को शुरू करने के लिए बैठक ली और अधिकारियों के साथ बातचीत करी है। जो लोग दिल्ली और रेवाड़ी होकर जींद, भिवानी, रोहतक और हिसार आते हैं अब उनको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी इस लाइन से आप सीधे ही पहुंच जाएंगे। Dainik Haryana News :#Haryana News (ब्यूरो) : दोस्तों जिस देश में यातायात यानी परिवहन मजबूत होता है वो देश काफी आगे होता है। हमारी सरकार भी लगातार इन्हीं प्रयासों में लगी हुई है कि कैसे हम देश का विकास करें और हमारी जनता को सुविधा दें। हरियाणा सरकार गढ़ी हरसरू जंक्शन से अशोक नगर के रास्त झज्जर तक नई रेलवे लाइन को बनाने जा रही है जिसका काम शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेक को बनाने में 1225 करोड़ रूपये की लागत आएगी। हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन ने इस प्रोजेक्ट के लिए काम करना शुरू कर दिया है। HRIDC ने रेलवे लाइन की पूरी रिपोर्ट को PWD And BAndR  विभाग को सौंप दिया है। फाइल की मंजूरी के लिए अब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा और केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही रेलवे लाइन को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएग। READ ALSO  : Haryana Kisan News : दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को फिर से किसानों ने किया बंद, हमारी मांगों को पूरा करे सरकार इस प्रोेजेक्ट के तहत गढ़ी हरसरू जंक्शन से लेकर फर्रूखनगर तक 11 किलोमीटर की रेलवे लाइन को सिंगल से डबल किया जाएगा। इसके आगे झज्जर तक 24 किलोमीटर की नई लाइन को बिछाया जाएगा। इसकी लागत को राज्य और केंद्र दोनों ही आधा आधा करेंगी। इस लाइन के बनने के बाद गुरूग्राम की फर्रूखनगर और झज्जर के रास्ते ट्रेन द्वारा कई उत्तर और पश्चिमी जिलों से कनेक्शन करेगी और दो घंटे समय की बचत के साथ आप अपने घर जा सकते हैं। READ MORE : Heath Tips : जीभ देखते ही कैसे बता देते हैं डॉक्टर बीमारी, जानें इसके पीछे की रोचक बात

डिप्टी सीएम ने ली बैठक (Deputy CM took the meeting):

दुष्यंत चौटाला( dushyant chautala) ने जल्दी काम को शुरू करने के लिए बैठक ली और अधिकारियों के साथ बातचीत करी है। जो लोग दिल्ली और रेवाड़ी होकर जींद, भिवानी, रोहतक और हिसार आते हैं अब उनको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी इस लाइन से आप सीधे ही पहुंच जाएंगे। फर्रूखनगर में काफी सारे लॉजिस्टिक हब हैं अगर ये रेल लाइन बनकर तैयार होती है तो यहां पर रोजगार के अवसर भी होंगे और लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।