{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jagdeep Dhankar Mimicry Case: उपराष्ट्रपति का मजाक बनाने वालों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती हैं गिरफ्तारी

 
Jagdeep Dhankar Reaction on Mimicry: आजकल एक खबर यां कह लें वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड की मिमिक्री का। जहां जगदीप धनखड की मिमिक्री करने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती है। आरोपियों को जेल जाना पड़ सकता है। Dainik Haryana News: Jagdeep Dhankar(ब्यूरो):  वहीं जगदीप धनखड ने भी कहा है की मेरे किसान और जाट पृष्ठभूमि को निसाना बनाकर मेरा अपमान किया जा रहा है। मिमिक्री को लेकर डिफेंस कालोनी थाने में वकीलों ने शिकायत दर्ज करवाई है। Jagdeep Dhankar Mimicry Case,बताया जा रहा है कि मामला सदन के बाहर का है। अगर सिकायत हुई तो गिरफ्तारी भी हो सकती है। शिकायत दर्ज हो चुकी है और ये मामला नई दिल्ली का है तो पुलिस पुरी तरह से जांच में लगी है। किन धाराओं के साथ मामले पर आगे कारवाई की जाएगी। Read Also: Hindi jokes: शुद्ध साकाहारी हरियाणवी चुटकुले मामला तब का है जब निलंबित सांसद ने संसद के नए भवन के दवार पर धरना दे रखा था। इस दौरान टीएमसी नेता लोकसभा के सदस्य बैनर्जी जगदीप धनखड के बोलने की मिमिक्री करते दिखे। राहुल गांधी इसका वीडियो बनाते दिखे।

जगदीप धनखड ने क्या कहा इस बारे में

जगदीप धनखड ने इस बारे में कहा की आज सबसे निचला सत्र देखने को मिला। मेरी किसानी और जाट पृष्ठभूमि को लेकर मेरा मजाक बनाया गया। ये मेरा अपमान है एक उपराष्ट्रपति का अपमान है एक सभापति का अपमान है। मुझ पर वयक्तिगत हमला किया जा रहा है, इसे देख मुझपर क्या बित रही होगी ये आप जानते हैं। एक सांसद मेरा अपमान कर रहा है और दुसरा उसका वीडियो बना रहा है। ऐसा देखना मेरे लिए असहनीय है। Read Also: Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है, इंसान को तबाह कर देती हैं ये 4 बुरी आदतें आप सोचिए मेरे दिल पर क्या बीत रही होगी। ये एक किसान और एक समाज का अपमान है। एक उपराष्ट्रपति और सभापति के पद का निरादर और वो भी ऐसी पार्टी दवारा जो लंबे समय तक सत्ता में रही है। जगदीप धनखड की बात सुनकर कुछ सांसद अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए। इसके बाद जगदीप धनखड ने उनको अपनी सीटों पर जाने का अनुरोध किया।