Jio Bharat V2 : 4जी फोन ‘जियो भारत V2’, अब हरियाणा के बाज़ार में उपलब्ध
Jul 6, 2023, 18:53 IST
Reliance Jio : मार्केट में इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें ‘जियो भारत V2’ का दाम सबसे कम है। 999 रु के दाम पर उपलब्ध ‘जियो भारत V2’ का मासिक प्लान भी अन्य ऑपरेटर्स से सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए केवल 123 रु चुकाने होंगे। Dainik Haryana News :#Jio Bharat V2 In Haryana (चंडीगढ) : 2जी मुक्त भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में जियो ने हाल ही में जियो भारत V2 फोन को लॉन्च करने की घोषणा की। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जियो भारत V2 फोन अब हरियाणा के बाज़ारों में आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। हरियाणा के लगभग 80 लाख 2जी ग्राहकों को 4जी से जोड़ने के लिए बेहद किफायती दामों पर जियो भारत V2 4जी फोन की सौगात दी जा रही है। उपभोक्ता जियो भारत V2 फोन को हरियाणा में 15000 से अधिक आउटलेट्स, जिन में जियो स्टोर और जनरल ट्रेड आउटलेट्स शामिल हैं, पर खरीद सकते हैं। READ ALSO :Sawan Month : सावन महीने में ऐसे पूजा करने से भगवान शिव करते हैं हर मनोकामना पूरी आज हरियाणा के विभिन्न शहरों में प्रार्थना के साथ जियो भारत V2 फोन का लॉन्च किया गया। इस अवसर पर 250 से अधिक ज़रूरतमंद लोगों को प्रथम जियो भारत V2 फोन निशुल्क वितरित कर उन्हें 2G नेटवर्क से 4G नेटवर्क पर अपग्रेड किया गया। मार्केट में इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें ‘जियो भारत V2’ का दाम सबसे कम है। 999 रु के दाम पर उपलब्ध ‘जियो भारत V2’ का मासिक प्लान भी अन्य ऑपरेटर्स से सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए केवल 123 रु चुकाने होंगे। जबकि अन्य ऑपरेटर्स के वॉयस कॉल और 2जीबी वाले 28 दिन के प्लान्स की शुरुआत ही 179 रु से होती है। इसके अलावा ‘जियो भारत V2’ के ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी 4जी डेटा देगी यानी आधा जीबी प्रति दिन, यह प्रतिद्वंदियों के 2जीबी डेटा से 7 गुना अधिक है। ‘जियो भारत V2’ का वार्षिक प्लान भी है जिसके लिए ग्राहक को 1234 रु चुकाने होंगे। READ MORE :Viral Funny Jokes: हंसते रहो और सभी को हंसाते रहो देश में निर्मित और मात्र 71 ग्राम वजनी ‘जियो भारत V2’ में एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं। मोबाइल में 4.5 सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है। ‘जियो भारत V2’ मोबाइल के ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे। भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक ‘जियो भारत V2’ में अपनी भाषा में काम कर सकेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।