{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Kaithal News: विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख की ठगी, कैथल की एक महीला पर मामला दर्ज!

 
Haryana Update:  विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के एक मामले की जांच के दौरान स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।   Dainik Haryana News: Fraud Case: विदित रहे कि डेरा भाग सिंह चीका निवासी हरविंद्र की शिकायत अनुसार उसकी गुहला निवासी राजेश से अच्छी जान पहचान थी। राजेश ने कहा कि करनाल निवासी नरेंद्र के अमेरिका दूतावास डोकिंयो व एजेंटों के साथ अच्छे संबंध है और उसका मामा नरेंद्र लोगो को अमेरिका भेजने का काम करता है।   वह सिर्फ 20 दिनों को अंदर सीधा अमेरिका भेज देता है। जिसमें 50 लाख रुपए खर्च आता है। शिकायतकर्ता के अनुसार राजेश ने 45 लाख रुपए में अमेरिका भेजने का झांसा दिया। 6 जून को लाडवा निवासी रामेश्वर दास उर्फ टंडन व नरेंद्र उसके घर पर आए व 5 लाख रुपए, पासपोर्ट एडवांस व कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर ले गए और 20 दिन में ही अमेरिका भेजने की बात कही। Read Also: Mustard Price Hike : सरसों के दामों में जोरदार तेजी, किसान हुए खुश आरोपियों ने उससे कहा कि अगर और ज्यादा जल्दी अमेरिका जाना है तो 25 लाख रुपए की जिम्मेदारी अभी देनी होगी और पेहवा के आढ़ती राजबीर, दयानंद व सतीश के पास रुपए जमा करवाने के लिए बोला। आरोपियों ने कहा कि आढ़ती बिचौलिए का काम करेेंगें। अमेरिका पहुंचने पर हम आढ़ती से रुपए ले लेंगे। अगर अमेरिका नहीं पहुंचे तो अपने रुपए आढ़ती से वापस ले लेना।   उनके कहने पर उसने आढतियों को 30 लाख रुपए दे दिए। उसके बाद आरोपियों ने 16 जून को वीजा आने की बात कहकर उसे दिल्ली बुलाया। जहां पर होटल में उसे 20 दिन तक रखा। उसके बाद आरोपी उसे 14 जुलाई को कोलकाता ले गए और उसे वहां से न्यूयॉर्क भेजने की बात कही। पीड़ित को कोलकाता जाने के बाद नकली वीजा के बारे में जानकारी हुई। Read Also: Women’s Kabaddi Championship: 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न इसके बाद पीड़ित वापसी घर को लोट पुलिस थाने में इसकी सिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का कहना है कि ना तो उसे विदेश भेजा गया और ना उसके पैसे वापस किए गए। तथा उसके 40 लाख रुपये ठग लिए गए।मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा की गई थी।   मामले में पहले ही 5 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की आगामी जांच दौरान एसडीयू के एसआई रोशनलाल की टीम द्वारा महिला आरोपी राखी निवासी गगनप्रीत विहार हबोबल कलां लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला आरोपी राखी एजेंट के तौर पर विदेश भेजने का काम करती है। जो उपरोक्त मामले में शामिल है।