Kaithal Update : राजौंद में जींद रोड पर ITI के सामने बनेगा कॉलेज
Jun 16, 2023, 19:12 IST
Kaithal : प्रशासनिक अधिकारियों को जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए। इसके बाद जींद रोड पर आईटीआई के सामने बीर बांगड़ा की 7 एकड 7 कनाल जमीन को चिन्हित करते हुए ग्राम पंचायत की सहमति से आगे की प्रक्रिया शुरू की गई। Dainik Haryana News :#Kaithal News (नई दिल्ली) : महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राजौंद में मंजूर हो चुके राजकीय महाविद्यालय के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। नगर पालिका राजौंद( Municipality Rajound) में जमीन की उपलब्धता नहीं होने से आई तकनीकी अडचन को दूर कर लिया गया है। अब राजौंद में जींद रोड पर आईटीआई(ITI) के सामने कॉलेज का निर्माण होगा। ढांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल( Chief Minister Manohar Lal) ने राजौंद इलाके के बच्चों की उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020 में रक्षाबंधन के दिन कॉलेज देने की घोषणा की थी। इसके बाद राजौंद सरकारी स्कूल में कक्षाएं शुरू हो गई थी। लेकिन जैसे-जैसे कॉलेज के निर्माण को लेकर जमीन की तलाश की गई तो सामने आया कि कॉलेज के लिए आवश्यक जमीन नगर पालिका क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। READ ALSO : Haryana : अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी एवं अवैध व्यापार दिवस के उपलक्ष में 26 June को लगाए जाएंगे जागरूकता एवं मेडिकल शिविर