{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Kisan Andolan Latest Update : असंध शहर के सब्जी मंडी में ट्रक यूनियन में, हर घर कांग्रेस, घर घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत हुई 

Har Ghar Congress : हरियाणा में और देश में कांग्रेस सरकार बनेगी ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को युवा साथियों को कांग्रेस में जोड़ने का काम करेंगे और युवाओं को आगे आना चाहिए ताकि ताकि हरियाणा से और देश से भाजपा से मुक्ति मिल सके इस मौके पर काला बैराग, सोनू वर्मा, बलविंदर सोनू शर्मा, नरेंद्र सतविंदर वाल्मीकि जोगिंदर आदि  उपस्थित रहे
 

Dainik Haryana News,Kisan Andolan Assandh(New Delhi):  हरीश मदान:  असंध शहर के सब्जी मंडी में ट्रक यूनियन में ,, हर घर कांग्रेस ,, घर घर कांग्रेस अभियान ,, की शुरुआत हुई जिसमें  हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया करनाल लोकसभा , हरियाणा अध्यक्ष उदय भान , श्री पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा , महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सांसद श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रभारी , विधायक शमशेर सिंह गोगी डॉ.उमाशंकर पांडे जी के आदेश पर  युवा नेता कांग्रेस सुनील कौशिक अरडाना पूर्व जिला पार्षद करनाल के नेतृत्व में सुनील कौशिक ने कहा पुरी ईमानदारी से कांग्रेस का संदेश घर-घर ,

READ ALSO :Haryana Board News in Hindi : 10वीं व 12वीं कक्षा की शिक्षा प्रणाली में हरियाणा बोर्ड करने जा रहा ये बदलाव! चेक करें बच्चे

गली-गली ,मोहल्ले-मोहल्ले ,गांव-गांव, शहर-शहर पहुंचने का काम करेंगे संदेश हरियाणा कांग्रेस के संकल्प रू 6000 महीना बुढ़ापा पेंशन , 2 लाख खाली सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की भर्ती , सफाई कर्मचारी , ग्रामीण चौकीदार व मनरेगा मेट को पक्का किया जाएगा ,जन विरोधी पोर्टलों से मुक्ति ,300 यूनिट बिजली फ्री गरीब परिवार को 100 गज के मुफ्त प्लांट व 3.50 लाख रुपए की लागत से दो कमरे का मकान ,BC क्रीमी लेयर आय सीमा रू ,बढ़ाकर लाख से रु 10 लाख रुपए करेंगे ,हर गरीब को पीला राशन कार्ड , पुरानी पेंशन योजना पेंशन योजना (OPS ) लागू करेंगे रु 500 में रसोई गैस सिलेंडर ,किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी ,नशा मुक्त 

READ MORE :Haryana School Holiday : हरियाणा के बच्चों की हुई मौज, मार्च में इतने दिन रहेंगी स्कूलों की छुट्टियां

अपराध मुक्त हरियाणा फिर से बनाएंगे ,पदक लाओ ,पद पाओ ,, नीति दोबारा से होगी लागू ,विकास और निवेश में फिर हरियाणा बनेगा नंबर 1. सुनील कौशिक ने कहा फिर से पूरे बहुमत से हरियाणा में और देश में कांग्रेस सरकार बनेगी ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को युवा साथियों को कांग्रेस में जोड़ने का काम करेंगे और युवाओं को आगे आना चाहिए ताकि ताकि हरियाणा से और देश से भाजपा से मुक्ति मिल सके इस मौके पर काला बैराग, सोनू वर्मा, बलविंदर सोनू शर्मा, नरेंद्र सतविंदर वाल्मीकि जोगिंदर आदि  उपस्थित रहे