{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : हरियाणा को एक और हाईवे की सौगात, जानें किन शहरों से होकर गुजरेगा फोरलेन

 
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : हरियाणा की सरकार तेजी से विकास की और बढ़ रही है। हाल ही में सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि एक और फोरलेन हाईवे पर काम शुरू हो चुका है। दरअसल, जिस हाईवे की हम बात कर रहे हैं वह पानीपत से लेकर डबवाली तक बनने जा रहा है.       और काम शुरू कर दिया गया है। DPR को तैयार करने के लिए सरकार की और से 80 लाख रूपये दिए जा चुके हैं और इसकी लंबाई 300 किलोमीटर की होने जा रही है। नेशनल हाईवे आथॉरिट आॅफ इंडिया ने इसको बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।   Read Also: Chanakya Niti: जीवन में बचके रहे इन लोगों से, दे सकते हैं कभी भी धोखा इन शहरों से गुजरेगा ये हाईवे   Read Also : इन 7 जिलों में मौसम विभाग का Yellow Alert, गिर सकती है बिजली   इस हाईवे पानीपत जिले के सिवाह गांव से शुरू होकर सुताना, थर्मल, उंटला, नारा उसके बाद सफीदों ये से असंध और आगे 13 बड़े शहरों से होकर गुजरेगा। बता दें, इसकी कनेक्टिविटी सीधे पंजाब और राजस्थान से होगी जिसके बाद आप राजस्थान से सीधे पानीपत आ सकते हैं।       सिवाह गांव के पास हाईवे से इसे जोड़ा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये हाईवे सिरसा, जींद और फतेहाबाद से होकर गुजरेगा। इसके लिए पानीपत में कपास की कारखानों में ज्यादा जरूत होती है जिसके लिए पानीपत तक मंगवाना काफी आसान हो जाएगा।