{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Highway : हरियाणा में बनने जा रहा एक और नया फोरलेन हाईवे, इन 5 जिलों को मिलेगे फायदा

 
Haryana Latest News : हरियाणा सरकार लगातार नए हाईवे की सौगात प्रदेश को दे रही है, बहुत से हाईवे ऐसे हैं जो नए बनाए जा रहे हैं या कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें पहले से चौड़ा किया जा रहा है। साल 2023 में देश में 10 हाईवे को पूरा किया गया है। जिसके बाद लोगों को काफी सुविधाएं मिली हैं। Dainik Haryana News, New Forlane Highway In Haryana(नई दिल्ली): हरियाण सरकार ने हर एक जिलें को नए राजमार्गोें से जोड़ने का फैसला किया है। जिन पर लोग आसानी से और आरामदायक सफर कर सकें। ऐसा माना जाता है कि जिस देश में सबसे ज्यादा राजमार्ग होंगे वहां पर मौत का आंकड़ा कम होगा और हादसे कम हो जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस बात के बारे में अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि सड़क कहां से होकर गुजरेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संरेखण( National Highway Authority Alignment) को मंजूरी देगा। दिल्ली-पानीपत हाईवे( Delhi-Panipat Highway) का निर्माण कार्य अंत तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। READ ALSO :Mumbai Indians in IPL 2024: IPL 2024 में MI को लग सकता है जोर का झटका धीरे से लग सकता है, हार्दिक पांड्या हो सकते हैं बाहर

नहीं लगाना होगा दिल्ली का चक्कर :

अब आपको पानीपत पहुंचने के लिए दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और आप आसानी से पानीपत पहुंच सकते हैं जिसके लिए समय भी कम लगेगा। उम्मीद है कि ये हाईवे जींद के करीब 17 गांव से होकर गुजर सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पानीपत, करनाल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के गांवों से होकर गुजरेगा। ये हाईवे सिरसा जिले के चौटाला गांव से शुरू होता है, जींद जिले के तीन ब्लॉकों से होकर गुजरता है और पानीपत में नए बस स्टैंड पर ही खत्म हो जाता है। पानीपत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग भी शीघ्र स्वीकृत होगा। READ MORE :Attack on Ship : भारतीय तट के पास इजरायल से जुड़े व्यापारी जहाज पर हमला, जानें क्यों हुआ हमला इस हाईवे के बनने के बाद विकास कार्य तेजी से हो जाएंगे और पंजाब की और से प्रवेश करने के बाद नरवाना, उचाना, उजाला, पानीपत व देहरादून तक सफर आसान व साफ हो जाएगा। इस हाईवे के बनने से विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। इस हाईवे के निर्माण में करोड़ों रुपये की लागत आएगी. पंजाब की ओर से प्रवेश करने के बाद उजाला, नरवाना, उचाना गांवों के लोगों को पानीपत और आगे देहरादून तक का रास्ता आसान हो जाएगा