{"vars":{"id": "112803:4780"}}

 New Railway Line In Haryana : हरियाणा के नए रेलवे रूट पर इस दिन से दौड़ेगी ट्रेन

 
Railway News : इस रेलवे लाइन के जोड़ने से हरियाणा के लोगों को फायदा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली से हिसार रोहतक- महम- हांसी रेलवे लाइन से जोड़ दिया गया है। हांसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पीछे तक रामपुरा फाटक से जोड़ा गया है। Dainik Haryana News :#Indian Railway (नई दिल्ली) :  भारतीय रेल नेटवर्क दुनियाभर में चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। अगर आप भी भारतीय रेलव( Indian Railway) में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। हरियाणा की नई रेलवे लाइन को तैयार कर दिया गया है। इस रेलवे लाइन के जोड़ने से हरियाणा के लोगों को फायदा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली से हिसार( Delhi to Hisar) रोहतक- महम- हांसी रेलवे लाइन से जोड़ दिया गया है। हांसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पीछे तक रामपुरा फाटक से जोड़ा गया है। READ ALSO :Jyoti Maurya:  ज्योति मौर्य की कहानी सुनने के बाद एक पति ने पत्नी की पढ़ाई रोकी तो पत्नी पहुंची थाने हांसी रेलवे स्टेशन से इस लाइन  को आधा किलोमीटर तक बनाया गया है। महम रेलवे स्टेशन तक तैयारियां चल रही हैं और बताया जा रहा है कि पहले हांसी से महम तक नई रेलवे लाइन पर ट्रेन को चलाया जाएगा। बताते चलें इस परियोजना की आधारशिला 2013 में रखी गई थी और इसकी घोषणा 2011 में की गई थी। उस समय इसकी घोषणा रेल मंत्री मल्लिकार्जुन और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा( Chief Minister Bhupinder Singh Hooda) ने की थी। बीजेपी सरकार(BJP Government) ने साल 2014 में इस रेल लाइन का निर्माण करने के लिए 755 करोड़ रूपये की लागत के साथ इसका अनुमान लगाया था। बताया जा रहा है कि ये रेलवे लाइन 20 गांवों से होकर गुजरेगी। जिसमें, गढ़ी, बहलबा, खरकड़ा, मुंढाल, महम, मदीना, बहु अकबरपुर आदि इन गांवों से होकर इस लाइन को गुजारा गया है। READ MORE :Sawan : सावन के महीने में इन चीजों के दान से होती है धन की प्राप्ति इस योजना का काम 2021 में पूरा होना था जो अब जाकर हुआ है। इस रेलवे लाइन का रेलवे अधिकारी परीक्षण कर चुके हैं। पहले हांसी से रोहतक जाने के लिए भिवानी रेलवे लाइन से जाना होता था लेकिन रोहतक-महम रेलवे लाइन( Rohtak-Meham Railway Line) के शुरू होने पर हिसार से दिल्ली( Hisar to Delhi) तक सीधे ट्रेन चलेगी। बताया जा रहा है कि इसी महीने में इस रेलवे लाइन को शुरू कर दिया जाएगा।