{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Nuh Violance Police Encounter: तावडू की पहाड़ियों में 5 राउंड फायरिंग, नूंह हिंसा एक आरोपी को लगी गोली

 
Haryana:  आज नूंह हिंसा को 10 से 12 दिन का समय हो चुका है। नूंह में स्थिति तो सामान्य नजर आ रही है। परंतु पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस लगातार नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने में लगी है। Dainik Haryana News: नूंह हिंसा (ब्यूरो): पुलिस को सुचना मिली के 2 आरोपी राजस्थान से तावडू की पहाड़ियों से होते हुए नूंह में आ रहे हैं। इसके बाद STF की टीम ने उनको रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर लिया और एक को गिली लगी है। दोनों ही आरोपी की पहचान गावरका और सैकुल मुनफेद के रहने वाले हैं। Read Also: Ring Road : हरियाणा में बनाए जा रहे रिंग रोड के लिए इन 10 गांव की जमीनों के रेट होंगे इतने महंगे पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और बाइक बरामद की है। एक घंटे तक चले इस एनकाउन्टर में पुलिस ने 2 को काबू किया। पुलिस डरोन की मदद से अरावली की पहाड़ियों में आरोपियों की तलाश कर रहै । बहुत से लोगों के अरावली की पहाड़ियों में छिपे होने की खबर है। 8 लोगों को पहाडियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुल 188लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Read Also: Washing Machine : कपड़े धोने के अलावा इस काम में भी इस्तेमाल होती है वाशिंग मशीन नूंह हिंसा का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सिंगार शिव मंदिर में 100 से 200 लोग हैं। इनमें से 10 से 20 को तो टपकान ही है। ऑडियो की अभी अच्छी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। यह कोई पुरानी ऑडियो है यां नूंह हिसा का है। जहां भी नूंह हिंसा के आरोपियों की लोकेशन मिल रही है पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए छापामारी कर रही है। हरियाणा सरकार के निरंतर प्रयास से नूंह में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। धीरे-धीरे लोग सड़कों पर उतर आए हैं और कर्फ्यू में भी कल तक 4 घंटे की छुट थी जो आज 8 घंटे की कर दी गई है। नूंह DC का कहना है कि उम्मीद है किसी प्रकार का कोई दंगा नहीं होगा।