{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Nuh Violence: नूंह में लौट रही जिंदगी, आज इतने घंटे दी जाएगी कर्फ्यू में छुट

 
Nuh Latest News: 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद से ही नूंह में धारा 144 लगाई गई है। अब धीरे-धीरे इसमें छुट दी जाने लगी है। पहले 9 से 1 बजे तक की छुट दी गई और अब 8 घंटे की राहत लोगों को दी जाएगी। Dainik Haryana News: Haryana News In Hindi(ब्यूरो): नूंह हिंसा के बाद से ही आस पास के जिलों में भी हाई एलर्ट जारी किया गया था। और जिलों में धारा 144 को हटा दिया गया है इंटरनेट सेवा को भी फिर से शुरू कर दिया गया है। नूंह में कर्फ्यू में आज 8 घंटे की छुट दी जाएगी, लेकिन इंटरनेट सेवा को अभी भी बंद रखा गया है।

DC धीरेंद्र खड़गटा का बयान आया सामने

DC धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि जिले में स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। किसी ही राजनैतिक दल के नेता को बिना प्रसाशन की अनुमति के शहर मे आने की अनुमति नहीं है। Read Also: Haryana News : हरियाणा के संपत्ति मालिकों को सरकार की बड़ी सौगात, शुरू हुई नई स्कीम धारा 144 अभी भी रहेगी बस उसमें छुट दी जाएगी। मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इंटरनेट सेवा आज भी बंद रहेगी। लगातार नूंह हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। 150 से ज्यादा को गिरफ्तार कर लिया गया है। STF की टीम लगातार छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने में लगी है। जहां भी नूंह हिंसा के आरोपियों की लोकेशन मिल रही है पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए छापामारी कर रही है। हरियाणा सरकार के निरंतर प्रयास से नूंह में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। Read Also: Haryana News: 2 दौर की वार्ता के बाद भी नहीं हुआ सममौता, हरियाणा सरकार ने दिया क्लर्कों को बड़ा झटका धीरे-धीरे लोग सड़कों पर उतर आए हैं और कर्फ्यू में भी कल तक 4 घंटे की छुट थी जो आज 8 घंटे की कर दी गई है। नूंह DC का कहना है कि उम्मीद है किसी प्रकार का कोई दंगा नहीं होगा। आज 10 से 11 दिनों का समय बीत चुका है। नूंह में अब स्थिति समान्य हो रही है। धारा 144 अभी भी बनी रहेगी तथा आज के दिन भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।