{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Nuh Violence: नूंह हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में किसान यूनियन के नेताओं ने दौरा कर सरकार को दे डाली ये चेतावनी!

 
Kisan union leaders visited Nuh: हरियाणा के नूंह में किसान यूनियन के नेताओं ने दौरा कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की जल्दी से जल्दी स्थिति सामान्य होनी चाहिए। किसान यूनियन और सीटू यूनियन के नेताओं ने जहां से भगवा यात्रा( सोभा यात्रा) शुरू हुई थी समेत कई इलाकों का दौरा किया। Dainik Haryana News: Leaders of Kisan Union and CITU Union visited Nuh(ब्यूरो): तथा सिधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधा। 31 जुलाई को सोभा यात्रा शुरू होने के बाद उस पर हुए हमले से हिंसा भड़क गई। दंगाईयों ने मेवात, गुरुग्राम में भी उत्पाद मचाया। इसके बाद से हरियाणा सरकार निरंतर स्थिति को काबू करने के लिए प्रयास कर रही है। किसान यूनियन और सीटू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल में किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड इंद्रजीत सिंह, सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार और अख्तर हुसैन शामिल रहे। यूनियन के नेताओं ने हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त से सख्त कारवाई की मांग की। Read Also: Success Story : 15 बार फेल होने के बाद भी नहीं छोड़ी मेहनत, 16वीं बार में रचा इतिहास

बीजेपी पर सादा निसाना

यूनियन के नेताओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैलाए गए भड़काऊ भाषणों के बाद भी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। यात्रा के लोग पहले सी सरकार से मिल अपनी चींता जाहिर कर चुके थे, लेकिन इसके बाद भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए और ना ही यात्रा रोकी गई। ये बीजेपी की सोची समझी चाल का हिस्सा नजर आ रहा है। हमने दौरा करते हुए देखा कि लोग भय के मारे गांव छोड़कर जा चुके हैं। इससे स्थिति और बिगड़ने के और आसार दिखाई दे रहे हैं। सरकार युवाओं को जेल में भरने का काम कर रही है। उनसे अनुरोध है कि अपराधियों को पकड़ा जाए न कि आम जंनता को तंग किया जाए। यूनियन के नेताओं ने बताया की कल ही शानिवार के दिन नलहड जहां से भगवा यात्रा की शुरुआत हुई थी, वहां कई दुकानें तोड़ी गई हैं। Read Also: Earthquake: भूकंप के छटकों से हिला दिल्ली एनसीआर, लोग घरों से बाहर निकल उतरे सडकों पर

नूंह हिंसा के चलते DC तथा SP का तबादला

नूंह में भड़की हिंसा के बाद स्थिति को सामान्य करने के लिए नूंह में DC और SP दोनों का तबादला किया गया है। किसान यूनियन तथा सीटू यूनियन के नेताओं ने नूंह का दौरा करते हुए कहा कि करोड़ों का नुकसान हो चुका है, नूंह में शांति वयवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने का प्रयास करे।