{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Nutritious Food: गांव डुलाना की आंगनबाड़ी केंद्र में पौष्टिक आहार की जानकारी देकर महिलाओं को किया जागरूक

 
Anganwadi Center: उप मंडल के गांव डुलाना के आंगनबाड़ी केंद्र में 25 मार्च शनिवार को पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी वर्कर मिंटू और संतोष ने सामूहिक रूप से किया । इस कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली के स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।   Dainik Haryana News: Health Workers:आंगनबाड़ी वर्कर मिंटू व संतोष ने आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद महिलाओं को बताया कि 20 मार्च से 3 अप्रैल तक महिला व बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए पौष्टिक आहार की जानकारी देकर उनको जागरूक करना है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बाजरे की रेसिपी तैयार की । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिंटू ने बताया कि बाजरे के आटे से बनी रोटी, बाजरे के आटे से बने लड्डू, बाजरे की बाकली, मोठ की बाकली, मूंग चावल की खिचड़ी, चने की दाल एवम मोटे अनाज से बने व्यंजनों का प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया। Read Also: IAS Success Story: डाक्टर की पढ़ाई की, लेकिन मन बदला और बन गई IAS अफसर इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि हमे संतुलित एवम पोष्टिक आहार जिसमे हरी ताजा सब्जियां, फल व दूध का प्रयोग करना चाहिए ताकि महिलाओं एवम बच्चों में आयरन व कैल्शियम की कमी ना हो । उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवम बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की पहचान करके उनके स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए । 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप पिलानी चाहिए और इससे बड़ी उम्र के बच्चों को आयरन की गोली देनी चाहिए । मुकेश चौहान ने बताया कि हमे खाना खाने से पहले एवम शौच जाने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए । Read Also: Electric Buses : 31 मार्च 2023 तक हरियाणा में चलने जा रही 400 नई इलेक्ट्रिक बसें इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी मुकेश चौहान, मिंटू आंगनबाड़ी वर्कर, संतोष आंगनबाड़ी वर्कर, सरोज हैल्पर, सुमन आशा वर्कर, संतोष, फूलवती, पिस्ता देवी, संतरा, शोभा आदि महिलाएं उपस्थित रही।