{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Plywood Traders : प्लाईवुड व्यापारियों को सरकार की बड़ी सौगात, महज ही पैसों में मिलेगा बांस

 
Business News : अगर आप भी प्लाईवुड व्यापारी हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। सरकार की और से फैसला लिया गया है कि अब प्लाईवुड व्यापारियों को काफी कम कीमतों में बांस दिया जाएगा जिससे उनको अधिक मुनाफा हो सके। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये में मिलेगा बांस, जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News :#Business Latest Update (नई दिल्ली) : हरियाणा प्लाईवुड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की शहर के एक होटल में हरियाणा सरकार(Haryana Government) के फॉर्न कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट( Foreign Corporation Department) के एडवाइजर पवन चौधरी के साथ मीटिंग हुई । मीटिंग में इन्वेस्ट इंडिया टीम के पदाधिकारी भी शामिल थे। प्लाइवुड व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी। मीटिंग के बाद संयुक्त टीम ने सुपर प्लाइवुड इंडस्ट्री( plywood industry) में प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग को लेकर जानकारी जुटाई। READ ALSO : Kaithal Update : राजौंद में जींद रोड पर ITI के सामने बनेगा कॉलेज एसोसिएशन के प्रधान जेके बिहानी और वरिष्ठ उपप्रधान सतीश चौपाल ने बताया कि अभी प्लाइवुड के लिए पोपुलर और सफेदे की लकड़ी यूज कर रहे हैं। जोकि काफी महंगी पड़ती है। इससे प्लाइवुड पर लागत बढ़ती जा रही है। मीटिंग में विचार हुआ है कि नॉर्थ ईस्ट से बैंबू की लकड़ी प्लाइवुड बनाने में यूज हो सकती है। वहां पर काफी मात्रा में यह लकड़ी पैदा होती है। READ MORE : Haryana : अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी एवं अवैध व्यापार दिवस के उपलक्ष में 26 June को लगाए जाएंगे जागरूकता एवं मेडिकल शिविर इसे यमुनानगर में लाया जा सकता है। सरकार इसे वहां से यमुनानगर में ट्रेन के माध्यम से लाने की परमिशन दे सकती और इस पर सब्सिडी भी सरकार दे सकती है। पवन चौधरी ने बताया कि हरियाणा सरकार(Haryana Government) व्यापारियों के लिए काम कर रही है। जल्द ही 40 कंपनियों के पदाधिकारी और 10 विभाग के ऑफिसर तंजानिया देश में जाकर वहां की इंडस्ट्री को देखेंगे कि कैसे काम हो रहा है। ताकि उसी तरह से यहां पर भी काम किया जा सकते।