Railway Track : हरियाणा में बनने जा रहा नया रेल कॉरिडार, 67 गांव की भूमि पर होगा अधिग्रहण
Feb 15, 2023, 18:27 IST
Dainik Haryana News : New Railway Track In Haryana : भारत देश में रेल नेटवर्क दुनिया में चौथे नंबर पर है और सरकार इसे और भी बढ़ाने के लिए हर सफल प्रयास कर रही है। हाल ही में हरियाणा सरकार की और से सुचना मिल रही है कि एक नए रेल कॉरिडार को बनानी की योजना तैयार की जा चुकी है और इस गांव में सोनीपत समेत 67 गांव की जमीन का अधिग्राहण किया जाएगा। इस अधिग्राहण में 10 गांव पाई, बांगर, मंडोरी, बरोड़ा, गोपालपुर, कला सुरखपर, पहलादपुर, किडौली हरसाना, नसीरपुर, थाना, पिपली।इसे बनाने के लिए 5,617 करोड़ रूपये की लागत आएगी और यह 5 साल में बनकर तैयार होगा। ये कॉरिडार हरसाना से लेकर पलवल तक बनाया जाएगा। जिससे लोगों को ट्रेन में सफर करने वालों को सुविधा मिलेगी और भीड़ कम होगी। Read Also : Haryana Board Exam : 10वी 12वीं के बच्चे नहीं कर पाएंगे नलक, सरकार ने किया ये काम क्या होगी ट्रेन की स्पीड : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेल की स्पीड 120 से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी और इस ट्रेक पर मालगाड़ी और स्वारी दोनों ही ट्रेन दौड़ने वाली हैं। बताया जा रहा है कि साल 2025 में इन पटरियों पर रेल के दौड़ने की आवाज सुनाई देगी। यह रेलवे ट्रेक 130 किलोमीटर लंबा होगा और दो फ्लाइओवर और 150 रेलवे अंडरपास बनाने के बारे में जानकारी मिल रही है। रेल मंत्राालय और हरियाणा के विस्तरित बोर्ड से इसकी मंजूरी मिलते ही इसे बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो जाएंगी। Read Also : Business Ideas : महज ही निवेश से हर महीने कमाएं 10 लाख! कमाल का है ये बिजनेस इतने यात्री करेंगे सफर : इन ट्रेन की 160 किलोमीटर प्रति घंटे ही रफ्तार होगी और हर साल अगर रेल में यात्रियों की बात की जाए तो 40 लाख यात्री इसमें सफर करेंगे और 70 लाख टन माल की ढुलाई होगी। इस पर 23 जलमार्ग पुल होंगे, सोहना में पहाड़ी होने के कारण 4 किलोमीटर की टनल होगी।