{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Richest Person Of Haryana : ये है हरियाणा का सबसे अमीर आदमी, चेक करें पूरी लिस्ट 

Richest Person Of India : देश के सबसे अमीर व्यक्ति को तो सब जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राज्यों के अनुसार कौन सबसे अमीर आदमी है। 
 

Dainik Haryana News,Richest Person Of UP(ब्यूरो): भारत देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं जो बिजनेसमैन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरियाणा का सबसे अमीर आदमी कौन है। आइए खबर में जानते हैं सभी राज्यों के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट। 

READ ALSO :Haryana Govt Scheme : हरियाणा में 132 स्थानों पर लखपति दीदी महासम्मेलन का हुआ आयोजन, इतने लाख महिलाएं बनेंगी लखपति

1.सबसे पहले हम बात करते हैं हरियाणा के सबसे अमीर व्यक्ति की तो वह  निर्मला कुमार मिंडा है जिनकी नेटवर्थ 22,366 करोड़  रूपये है। निर्मला कुमार मिंडा यूएनओ मिंडा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 
2.मध्य प्रदेश(Richest Person Of MP) की बात करें तो विनोद कुमार अग्रवाल जिनकी नेटवर्थ 6 हजार करोड़ रूपये है जो कोयला का बिजनेस करते हैं। 
3.टेक फर्म एचसीएल के संस्थापक शिव नादर दिल्ली(Richest Person Of Delhi) के सबसे अमीर व्यक्ति माने गए हैं, जिनकी नेटवर्थ 3 करोड़ रूपये है। 


4.छत्तीसगढ़(Richest Person Of Chhattisgarh) के सबसे अमीर आदमी बहादूर अली हैं जिनकी नेटवर्थ 5 हजार करोड़ रूपये है। वह आईबी ग्रुप के एमडी एंड सीईओ हैं। 
5.मुरलीधर ज्ञान चंदानी यूपी के सबसे अमीर आदमी हैं जिनकी नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रूपये है। घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाली कंपनी रोहित सर्फेक्टेंट्स के मालिक हैं। 
6.कर्नाटका(Richest Person Of karnataka) के अमीर आदमी की बात करें तो अर्जुन मेंडा आरएमजी र्काप रियल एस्टेट से जुड़े हुए हैं जिनकी नेटवर्थ 37 हजार करोड़  रूपये हैं। 

READ MORE :Haryana Crime News : 18 साल की लड़की को मिली प्रेम करने की सजा, भाई, पिता और ताऊ ने की हत्या


7.तमिलनाडु(Richest Person Of Tamil Nadu) की सबसे अमीर महिला है जिसका नाम राधा वेम्बू हैं जिनकी नेटवर्थ 37,340 करोड़  रूपये है और वह  जोहो की को-फाउंडर हैं। 
8.पश्चिम बंगाल(Richest Person Of West Bengal) के सबसे अमीर व्यक्ति बेनु गोपाल बांगुर श्री सीमेंट के अध्यक्ष हैं जिनकी नेटवर्थ 58,823 करोड़  रूपये है।