{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ring Road In Haryana : हरियाणा के इस जिले को मिल रही रिंग रोड की सौगात

 
Dainik Haryana News : Ring Road In Jind : हरियाणा सरकार प्रदेश में लोगों को सुविधा देने के लिए हर तरफ से प्रयास कर रही है। देश में सड़कों पर लगने वाले जाम को कम करने और भीड़ को करने के लिए सरकर जगह जगह पर हाईवे का निर्माण कर रही है।     ऐसे में जींद जिले में इसी भींड़ को कम करने के लिए योजना की तैयारी की जा रही है जिसमें जानकारी मिल रही है कि जिंद जिले में भीड़ को कम करने के लिए रिंग रोड(Ring Road) बनाया जाएगा। इस रिंग रोड को नरवाना से रोहतक रोड तक मिलाया जाएगा जो 10 गांव से होकर गुजरने वाला है।       इस रोड को हर उस सड़क से जोड़ा जाएगा जो शहर में प्रवेश करते हैं और लोगों की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। रोड पर हादसे से निजात मिलेगी और रोज लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। जिससे वो आसानी से और समय पर अपने कामों पर पहुंच सकेंगे।       डीपीआर(DPR) को पास कराने के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा और उसके बाद ही इसके काम को शुरू किया जाएगा, हालांकि अभी इसके बारे में विचार हो रहा है और अनुमति मिलते ही इसके काम को शुरू कर दिया जाएगा। सब्जी मंडी, पटियाला चौंक और रानी तलाब पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।       शहर का विकास अगर जोरों से होगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा। रिंग रोड बनने के बाद लोगों को शहर में जाने की जरूत नहीं होगी बाहर से ही आपस में सभी सड़कों को जोड़ा जाएगा और राज लगने वाला जाम कम हो जाएगा।