{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Same Sexual Case in High Court: कोर्ट के सामने आया आपस में प्यार करने वाली 2 लड़कियों का मामला, एक की जान को खतरा बता दुसरी ने दर्ज कराई याचिका

 
Haryana-Punjab High Court: पंजाप हरियाणा हाई कोर्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने अपनी प्रेमिका की जान को खतरा बताते हुए याचिका दर्ज की है। कोर्ट ने मामले को गंभीर बताया और याची की प्रेमिका को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया। Dainik Haryana News: Today Haryana News(नई दिल्ली): मामला हरियाणा के पंचकुला का है जहाँ याची ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को बताते हुए याचिक डाली है कि वह उसके पड़ोस में रहने वाली एक युवति से प्यार करती है। इस बात का पता उनके परिवार वालों को लगा तो वो याची की प्रेमिका को उससे दुर ले जाने की कोशिश में लगे हैं। इसकी बाद याची अपनी प्रेमिका को लेकर दिल्ली चली गई। दिल्ली से याची को पता चला की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने उनकी बेटी के लापता की कंपलेंड डाली है। Read Also: Pak vs Aus Highlight: दुसरे टेस्ट में एक बार फिर से पाकिस्तान हार के कगार पर इसके बाद उनको पुलिस के सामने पेस होना पड़ा तथा उनके बयान दर्ज करवाए गए। मजिस्ट्रेट के सामने उनको लेकर जाया गया। वहां से निकलते ही दोनों को पुलिस वाहन में बैठाकर वापस थाने लेकर आया गया। थाने में दोनों को बहुत मारा। इसके बाद याची ने जहर खा लिया। याची ने बताया की उसके परिजन उसकी प्रेमिका को उत्तर प्रदेश लेकर गए हैं। वहां से प्रेमिका ने याची की मांग को फोन किया की वो याची के बिना जिंदा नहीं रह पाएगी। उसके साथ जबरदस्ती कुछ भी हो सकता है। याची ने अपनी प्रेमिका की अवैध कसटडी का मामला रखा है। Read Also: IAS Success Story : आईएएस टीना डाबी को हर महिने मिलती हैं इतने लाख रूपये सैलरी, जाने अन्य सुविधाएं कोर्ट ने मामले को गंभीरतासे लेते हुए कोर्ट की अगली सुनवाई पर याची की प्रेमिका को पेश करने का आदेश दिया है। चंणडीमंदिर पुलिस को अगली सुनवाई पर याची की प्रेमिका को पेश करने के आदेश दिए गए हैं। आपक इस मामले के बारे में क्या राय रखते हैं हमें कामेंट कर जरूर बताएं, सही यां गलत।