{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sapna Choudhary New Dance Video : हरा सूट पहन सपना ने लगाए ठुमके, फैंस के छूटे पसीने

 
Dainik Haryana News : Sapna Choudhary Viral Video : हरियाणा की शान सपना चौधरी को तो आप जानते ही होंगे। आज सपना के इतने फैंन हैं कि उन्हें किसी पहचान की जरूत नहीं है। हाल ही में नए गाने पर सपना चौधरी ने हरा सूट पहनकर लोगों के दिलों पर कहर ढाया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।     जब भी सपना स्टेज पर डांस करने के लिए आती है तो जवान ही नहीं बूढ़े लोगों में भी जोश आने लगता है। हाल ही में किया गया डांस सपना चौधरी का काफी वायरल हो रहा है और लोग उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। अगर आप भी सपना के ठुमकों के फैंन हैं तो देखने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। Read Also: IAS Success Story: मजदूर का बेटा बना आईएएस अफसर सपना ने लुटा लोगों का दिल :     हाल ही में सपना ने नए गाने पर अपनी कमर को लचकाया है जिसे देख लोगों के पसीने छूट गए हैं और लोगों के दिलों पर तो मानो चाकू छूरी ही चल पड़ी हों। सपना ने कुछ ही दिन पहले माची माची हांडू गाने पर अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना किया है। सपना इस गाने में अपने अलग ही अंदाज में थरकती नजर आ रही हैं।   Read Also: https://youtu.be/zXwI6by0a-k  पूरी दुनिया में चल रहा इनका वीडियो :       बता दें, जब भी डांस की बादशाह सपना चौधरी स्टेज पर डांस के लिए आती हैं तो इन्हें हरियाणा ही नहीं बल्की पुरी दुनिया देखती है। हाल ही में किए गए डांस ने सपना को और भी काफी फैमस कर दिया है। बताते चलें सपना ने बॉलीवुड में भी काम किया है यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो उनमें टैलेंट की कोई कमी नही है। आप भी वीडियो को जरूर देखें। सपना ने 'वीरे दी वेडिंग', 'दोस्ती के साइड एफेक्ट्स' और 'नानू की जान' जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.