School Name Changed In Haryana: एक ही रात में क्यों बदल गए हरियाणा के 509 स्कूलों के नाम, जानें इसके पीछे की वजह
Aug 16, 2023, 12:31 IST
Haryana News: कल पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। हरियाणा सरकार(Haryana Government) शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है और बच्चों के भविष्य में कोई चूक नहीं होने देना चाहती है। जी हां, 14 अगस्त की रात को ही हरियाणा में 509 स्कूलों के नामों को बदल दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं आखिर क्यों सरकार ने ये कदम उठाया होगा। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(नई दिल्ली): हरियाणा सरकार(Haryana Government) शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए और शहीदों का सम्मान करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इस काम की और सरकार ने एक साल पहले ही अपने पैर बढ़ा लिए हैं। हिसार जिले के गांव ढंढेरी से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला( Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) इस काम की शुरूआत कर चुके हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा में 509 स्कूलों के नाम बदलकर शहीदों के नामों पर रखे गए हैं। जो हमारे देश के वीर जवान हैं उनको पूरा सम्मान मिलना चाहिए। READ ALSO :Weather Update: मौसम की ताजा अपडेट अगले 12 घंटे में इन जिलों में जमकय बरसेंगे बादल 14 अगस्त को ही रात के समय में शिक्षा विभाग( education Department) के सभी रिकॉर्ड में और वेबसाइटों पर इन सभी स्कूलों के नाम बदलकर वीर शहीदों के नाम पर रख दिए हैं और लिस्ट जारी हो गई है। पिछले साल हांसी के ढंढेरी गांव के निशांत मलिक की जम्मू कश्मीर में शहादत होने पर मुख्यमंत्री ने शाम तक ही गांव के स्कूल का नाम बदलकर उनके नाम पर करवा दिया था। उसके बाद भी बहुत से गांवों के स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जा चुके हैं।