{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Special Beer : हरियाणा में ये खास बीयर सरेआम पीने पर नहीं पकड़ती पुलिस, आप भी जानें कारण

 
Haryana News : फिलहाल इस दुकान के मालिक सन्नी हैं उनका कहना है कि इस दुकान को उनके पापा जी ने शुरू किया था। उनके पिता जी ने ही इस दुकान का नाम बिहारी पानं भंडार रखा था जो वो बदलना नहीं चाहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने एक दुकान को चंडीगढ़ में भी खोल दिया है Dainik Haryana News :#Special Beer (नई दिल्ली): आज का युवा बीयर पीने में काफी आगे जा रहा है। कोई भी छोटी सी पार्टी या किसी की शादी हुई तो बीयर पीने के लिए लोग उतावले हो जाते हैं। आज का हर एक युवा बीयर के मजे लेता है कोई अपने घर वालों के सामने तो कोई घर वालों से छुपकर लेकिन पीता हर कोई है। दोस्तों हरियाणा बहुत सारी चिजों के लिए अलग अलग तरह से प्रसिद्ध है। कहीं की जलेबी, कहीं का घेवर, कहीं के कपड़े, कहीं की चप्पल इसी तरह जब भी हम दारू की बात करते हैं तो वो भी प्रसिद्ध होती है। आज हम आपको एक ऐसी बीयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हरियाणा में मिलती है और उसके पीने से पुलिस भी आपको नहीं पकड़ती है। अब आप सोच रहे होंगे के ऐसी कौन सी बीयर है जिसके सरेआम पीने पर भी पुलिस नहीं पकड़ती है तो चलिए हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ ALSO : Crime News: पहले पैसे देकर लालच दिया फिर लगाया लाखों का चुना

अंबाला में मिलती है ये बीयर(This beer is available in Ambala) :

दोस्तों अंबाला के सदर बाजार में स्थित बिहारी पान भंडार पर मिलने वाली खास बीयर जिसे पीने से किसी के माता पिता रोकते भी नहीं हैं। आप अपने बच्चों को भी ये बीयर पीला सकते हैं। इसमें थोड़ा सा भी अल्कोहल नहीं होता है जो ताजे फलों से बनी होती है। इस बीयर का स्वाद भी काफी मजेदार होता है जो आपके मन को लुभा देती है। इसे पीने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। READ MORE : Car Purchase Tips : कार लेने से पहले जान लें ये 3 बातें, इतने पैसे की हो जाएगी बचत फिलहाल इस दुकान के मालिक सन्नी हैं उनका कहना है कि इस दुकान को उनके पापा जी ने शुरू किया था। उनके पिता जी ने ही इस दुकान का नाम बिहारी पानं भंडार( Bihari Paan Bhandar) रखा था जो वो बदलना नहीं चाहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने एक दुकान को चंडीगढ़ में भी खोल दिया है जिससे लोगों को बीयर लेने के लिए दूर नहीं आना पड़े और अपने शहर में ही उनको इस बीयर का स्वाद मिल सके। अगर आप भी बीयर पीने के शौकिंन हैं तो आज ही जाकर अंबाला या चंडीगढ़ में इस खास बीयर का जायका ले सकते हैं।