{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story : सूरज ने पायलट बन अपने दादा का किया सपना पूरा, जाने सफलता की कहानी

 
Dainik Haryana News : Success Story : यह कहानी है झजर जिले के छोटे से गाँव इस्माइलपुर के रहने वाले दादा पोते की । इस कहानी में कुछ अलग बात है । जिसमें दादा ने सपना देखा और पोते ने पूरा किया । यह कहानी है, सूरज यादव की जो उनके दादा जी का सपना पूरा कर बन गए कैप्टन सूरज यादव ।   Read Also: Success Story : बकरियां चराने वाला बन गया IFS,जानें सफलता ही कहानी   सूरज यादव के दादा जी का नाम था, श्री राव वीरेंद्र । उनके दादा जी का सपना था कि उनका पोता पायलट बने। सूरज यादव के पिता देवेंदर पटवारी ने सूरज का सपना पूरा करने में उनका साथ दिया । सूरज ने कमर्शियल पायलट लाइसेंस चाइम्स एविएशन अकैडमी सागर, मध्य प्रदेश से प्राप्त किया । गुरुग्राम के सेक्टर 31 में अजंता पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की ।     Read Also: Success Story : तलाक के बाद भी नहीं टूटा एक मां का हौसला, कड़ी मेहनत से बनी IAS अफसर   सूरज यादव का कहना है कि वो बचपन से उनके दादा जी का सपना पूरा करने की सोचते थे। 22 साल की उम्र में सूरज यादव ने अपने दादा जी का सपना पूरा कर दिखाया । और उनके दादा स्वर्गवासी श्री राव वीरेंद्र जी का सपना ही पूरा नही किया बल्कि गांव का नाम भी रोशन किया । सूरज यादव का कहना है कि कड़ी मेहनत और लगन के आगे हर सपना छोटा पड जाता है