{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Theft of Electricity : बिजली चारों पर लगेगा इतने लाख का जुर्माना

 
Haryana News : हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने बिजली की चोरी करने वालों को पर लगाम कसने के लिए नए कानून को बनाया है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही संभल जाएं वरना नुकसान हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं सरकार के नए कानून के बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Latest News In Hindi(नई दिल्ली): बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एसडीओ, जेई, मुख्य अभियंता, कार्यकारी अभियंता अन्य अधिकारियों ने आदेश जारी किए हैं और बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख रूपये कर दिया गया है। पहले ये राशि सिर्फ चार हजार रूपये तक थी, ट्यूबलर कनेक्शन से बिजली चोरी करते पकड़ जाने पर प्रति वर्ष 200 रूपये ब्रे हॉर्स पावर का जुर्माना था। READ ALSO :Seema Haider and Ghulam Haider: बच्चे मेरे हैं और में उन्हे वापस लाकर ही रहूंगा, इतना कहते ही सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर की आंख भर आई प्रति यूनिट फ्लैट शुल्क लिया जाएगा और राशि तय की जायेगी इसमें जुर्माना राशि 6.62 रूपये प्रति यूनिट तय की जाएगी। वार्षिक भार 7.46 किलोवाट निर्धारित किया गया है। खेती में 8 घंटे बिजली चलती है। अगर कोई भी किसान बिजली की चोरी करता हुआ पाया जाता है तो उस पर प्रति यूनिट के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। पिछले पांच सालों के हरियाणा में आंकड़े देखकर पता चलता है 700 करोड़ रूपये की बिजली चोरी हुई है। READ MORE :Business News : कुछ ही पैसों से शुरू करें ये बिजनेस, अगले ही महीने कमाने लगेंगे दोगुना पैसा विभाग ने बिजली चोरों से 300 करोड़ रूपये की वसूली की जा चुकी है। खेतों में भी पहले बिजली चोरी पर 4 हजार रूपये लगता था जो अब 2.5 लाख रूपये कर दिया गया है। हरियाणा में बिजली का मांग 13 हजार वाट है लेकिन कमी 4200 मेगावाट की आ रही है। पिछले साल की मांग की बात करें तो वह 12 हजार से ज्यादा थी। जून में यही मांग 13,360 तक जाने की उम्मीद लागई जा रही है। बिजली निगम का कहना है कि मांग और आपूर्ति में स्थिरता बनाए रखने के लिए बिजली की चोरी को रोकना जरूरी है।