{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toady Weather Update: बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड ओले भी गिरने की संभावना

 
IMD Weather Update: आपको भी जानना है अपने इलाके के मौसम का हाल तो बनें रहें हमारे साथ(Toady Weather Update)। हरियाणा के इन जिलों में बारिश देने वाली है दस्तक और ओले भी गिरने की संभावना मौसम विभाग ने बताई है जिसकी वजह से ठंड में तेजी से बढ़ौतरी भी होने वाली है। Dainik Haryana News: Haryana Weather Update(नई दिल्ली): एक बार फिर से हरियाणा में मौसम ने अपना रूख बदला है और जो मौसम 3 से 4 दिन तक साफ बताया जा रहा था, बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तुफान की वजह से आज से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बढ़ते हुए एक्यूआई की वजह से कोहरा सा छाया रहता है। एक्यूआई हरियाणा में 250 के पार जा चुका है। इसकी वजह से हल्की यां भारी बारिश की जरूरत पड़ने वाली है। Read Also: Uttarkashi Tunnel Rescue: अंदर फंसे मजदूरों की फिर से बढ़ी परेशानी, 47 मीटर पर फिर रूका काम पिछले बार जब हवा में प्रदूषण बढ़कर 450 के पार जा चुक था तो दो दिन की हल्की बूंदाबांदी ने ही इसे 100 के निचे लाया था। इसके बाद दिवाली आई और बारिश ने फिर से दस्तक नहीं दिए। पिछले 1 महीने से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन बारिश नहीं हुई है। आज शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलने वाली है। आपकी जानकारी के बतादें कि पंचकुला, करनाल, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, समेत 5 और जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। Read Also: World Largest Iceberg Breaks : दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ का पहाड़ टूटकर बढ़ रहा दक्षिण महासागर की तरफ! क्या हो सकता है खतरा इसके अलावा जींद, रोहतक, हिसार, सिरसा समेत आधे से ज्यादा हरियाणा में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश होने की उम्मीद बहुत कम है। मौसम विभाग ने इस बारे में अलर्ट जारी करते हुए सुचना जारी की है।