Today Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Jun 15, 2023, 12:56 IST
Latest Weather News : कड़के की गर्मी के बाद ठंडी हवाएं चलने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। 14 जून को पश्चिमी विक्षोाभ हो चुका है जिसके कारण पंजाब में भी बारिश होने जा रही है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। राजस्थान में भी तेज तुफान के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। Dainik Haryana News :#Weather Update(नई दिल्ली) : जून का महीना चल रहा है और मॉनसून आने में अभी समय है। ऐसे में बीपरजॉय तुफान तेजी से भारत की और बढ़ रहा है। इसके चलते गुजरात में बहुत से इलाकों से घर खाली करा दिए गए हैं और सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। धारा 144 को लागू कर दिया गया है समुद्र की अशांति को देखते हुए मछुआवों को जाने से मना कर दिया है और सभी बीच को बंद कर दिया गया है। इसी के साथ हरियाणा के भी कुछ जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है आइए खबर में जानते हैं कौन से राज्यों में बारिश होने वाली है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।