{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Weather Update: हरियाणा में आज 15 से अधिक जिलों मे रहेगा बारिश को मौसम तो कुछ को करना पड़ेगा तेज धुप का सामना

 
Haryana Weather Today: हरियाणा मे आज का मौसम (Today Weather Update)कुछ ऐसा रहने वाला है कि कहीं दिखेगी तेज धुप तो कहीं पर रहेगा बारिश का मौसम। हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार एक यां दो दिन रूक रूक कर बारिश हो रही है और यही बना हुआ है परेशानी का कारण। Dainik Haryana News: Weather Update(चंडीगढ़): हरियाणा में हो रही आज कल की बारिश बिमारी और किसानों के लिए परेशानी के सिवा और कुछ नहीं लेकर आई है। इन दिनों हो रही बारिश के वजह से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धान की फसल कटने के लिए तैयार है और मंडियों में भी जाने के लिए तैयार हैं। लेकिन बारिश मुश्किल पैदा कर रही है। पिछले सप्ताह से ही हो रही बारिश की वजह से कुछ जिलों में मुश्किल बढ़ी हैं। एक बार फिर से मौसम विभाग (Weather Department)ने 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। Read Also: Ram Mandir: राम मंदिर को बनाया गया है भूकंप रोधी, भूकंप आने से पहले ही मिलेगा अर्लट कैथल, करनाल,अंबाला, पंचकुला, नूंह, कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना बातई है। इन जिलों में अगले 2 से 3 दिनों के लिए बादल छाए रहने वाले हैं और तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा हिसार, सिरसा, भिवानी,झझर में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है, किसान भाईयों के लिए राहत की बात रहेगी। जींद जिले के कु छ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसक अलावा कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलने वाली है। Read Also: Mission Raniganj: क्या है मिशन रानीगंज, किस प्रकार किया था देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू फिल्म का ट्रेलर रिलीज हरियाणा में जुलाई और अगस्त के महिने में बारिश देखने को नहीं मिल, जिसकी वजह से सुखे के चलते फसलों को नुकशान हुआ और अब बे मौसमी होने वाली बारिश की वजह से पक्की हुए फसलें खराब होन लगी हैं। हरियाणा में इस बार सामान्य से कम बारिश जरूर हुई है, लेकिन इन दिनों हो रही बारिश मुश्किलों में इजाफा ही कर रही है।