{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Weather Update: हरियाणा में बारिश देगी दस्तक, ठंडी हवा के साथ रहेगी झमाझम बूंदाबांदी

 
Weather Update: इह बार हरियाणा में बारिश बिलकुल कम देखने को मिली है। बारिश कम होने की वजह से सुखे का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब धीरे-धीरे अलनीनो का प्रभाव मानसून से कम हो रहा है। एक बार फिर से हरियाणा में मानसूनी बारिश दस्तक देने वाली है। आधे से ज्यादा हरियाणा में झमाझम बरसेंगे बादल। Dainik Haryana News: Haryana Weather Update( ब्यूरो): 3 महीने का समय होने को आया, लेकिन बारिश ने हरियाणा में दस्तक नहीं दिए। इस साल बारिश बहुत कम ही देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले आधा भी नहीं हुई। गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है। तेज धुप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। एक आध बार मानसून की शुरुआत में ही बारिश देखने को मिली है, इसके बाद तो ऐसा लग रहा है जैसे बारिश ने किसी को कमरे में बंद कर लिया हो। Read Also: India vs Nepal: DLS मेथड के साथ शुरू हुआ मैच, 145 रनों का मिला था लक्ष्य एक बार फिर से बरसेंगे बादल एक बार फिर से हरियाणा में बारिश की बूँदें बरशने वाली हैं। बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ में उठने वाले तुफान ने हवाओं के साथ रूख बदला है, जिससे मानसून एक बार फिर से तेज होने वाली, मानसून जो धीमा पड़ा था एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है, जाते-जाते हरियाणा के दिल्ली से लगते इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। हरियाणा समेत कई राज्यों में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है। 6 सितंबर से 10 सितंबर के बीच आधे से ज्यादा हरियाणा में बारिश देखने को मिल सकती है। Read Also: Breaking News : बाप रे! धरती से 35 हजार फीट इतना भयानक दिखता है तूफान, देखें वीडियो मौसम विभाग ने जानकारी दी है, जिस अलनीनो के प्रभाव से मानसून कमजोर पड़ा था अब वो खत्म होने के कगार पर है, जिससे एक बार फिर से हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, उतराखण्ड, उतर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश फिर से हो सकती है।