Today Weather Update: हरियाणा में अगले 5 घंटे में फिर से लौटेगी बारिश, 7 जिलों में येलो अलर्ट
Sep 10, 2023, 10:31 IST
Weather Update: हरियाणा में पिछले साल की तुलना में 60% कम बारिश देखने को मिली है। मानसून के शुरुआत में बारिश होने के बाद, मानसून की रफ्तार ऐसी धीमी पड़ी के दौबारा बारिश देखने को मिली ही नहीं। Dainik Haryana News: Haryana Weather Update(चंडीगढ़): बारिश ना होने की वजह से हरियाणा में धुल उड़ती दिखाई दे रही है। एक बार फिर से बारिश ने हरियाणा की और रूख किया, पिछले 2 तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए अगले 5 घंटों में हरियाणा के 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। कहां मिलेगी गर्मी से राहत और कहां सताएगी तेज धुप जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Read Also: India’s Most Educated Village:जाने कौन सा है भारत का सबसे पढ़ा लिखा गांव हरियाणा में अगले 4 से 5 घंटों के अंदर बारिश दस्तक देने वाली है। पिछले 2 दिन से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरावट देखने को मिली है। बात करें पिछले हफ्ते में बारिश कि तो हरियाणा में पिछले सप्ताह केवल 0.9 mm बारिश ही हुई है। इस साल होने वाली बारिश के अनुमान से यह आंकड़ा बेहद कम है।