{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toll Plaza News: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी,हरियाणा में बंद होने जा रहे कई टोल प्लाजा

 
Haryana News: हरियाणा में बहुत से टोल प्लाजा लगाए गए(Toll Plaza News)हैं। सभी टोल पर लगने वला टेक्स भी अलग-अलग है। हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे भाड़ा किराया करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। कुल मिलाकर 7 के करीब टोल प्लाजा बंद होने जा रहे हैं। Dainik Haryana News: Haryana Toll Plaza(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने हाइवे पर बने 6 टोल प्लाजा को हटाने का ऐलान किया है, जिससे आम जनता से लेकर रूटिन में टोल प्लाजा से गुजरने वालों के लिए राहत की खबर है। सरकार के इस फैसले से आम जनता को 15 करोड़ तक का सालाना फायदा होगा। हर एक टोल प्लाजा पर 100 से 300 तक का टेक्स आसानी से लगता है, यही पैसा सरकार आम जनता का बचाने वाली है। Read Also: Aapki Beti Yojna: बेटियों को भारत सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा, मिलेंगे 26800

इन टोल प्लाजा के बंद होने का किया ऐलान

हरियाणा सरकार ने हाइवे नंबर 17 पर बने 1 टोल प्लाजा को बंद करने के बारे में कहा है जो राजस्थान बार्डर पर बने हैं तथा दुसरा स्टेट हाइवे नंबर 11 पर बना है जो पंजाब सीमा के नजदीक है। तीसरा दिल्ली के नजदीक लगता स्टेट हाइवे नंबर 18 पर बना है, चौथा हिमाचल सीमा से लगता स्टेट हाइवे नंबर 4 पर बना है, पांचवां पंजाब सीमा से लगता स्टेट हाइवे नंबर 8 पर बना है, छठे हाइवे जो राजस्थान सीमा के पास लगता है जो स्टेट हाइवे नंबर 17 पर बना है। Read Also: Finger Tattoo : उंगलियों पर टैटू बनवाने से पहले एक बार जान लें इसके नुकसान! सरकार दवार यह फैसला हरियाणा में टोल प्लाजा की ज्यादा संख्या होने से राहत तथा आस-पास के लोगों की सिकायत को देखते हुए ये फैसला हरियाणा सरकार दवारा लिया गया है। आम जनता को इससे बड़ी राहत मिलने वाली है।