{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toll Tax Hike : 1 सितंबर से इन टोल प्लाजा पर बढ़ेगा टैक्स, नई दरें लागू

 
Haryana News : हरियाणा की आम जनता को महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है। सरकार ने कुछ टोल प्लाजा पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाने जा फैसला लिया है जिसकी नई दरें एक सितंबर से लागू हो जाएंगी। आइए जानते हैं क्या आपका शहर भी आया लिस्ट में। Dainik Haryana News,Toll Tax Price Hike(New Delhi):भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण( National Highways Authority of India) ने एक सितंबर से टोल टैक्स को बढ़ाने का फैसला लिया है। हरियाणा में दो टोल टैक्स पर 10 रूपये ज्यादा हुए हैं और पंजाब में 15 रूपये टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। यानी कमार्शियल वाहनों के टैक्स में 80 रूपये की बढ़ोतरी हो गई है। एक सितंबर से करनाल, अंबाला और लुधियाना में एनएच 44 पर टोल की राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है। मासिक पास में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। READ ALSO :Funny Jokes: फनी जोक्स दिल्ली से जम्मू- कश्मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हरियाणा- पंजाब आने वाले वाहनों पर असर देखने को मिलेगा। हर रोल टोलों से 2.10 लाख वहान गुजरते हैं। इन तीन टोल पर टैक्स की बढ़ोतरी के बाद अब पानीपत टोल को लेकर भी संसद में बातें हो रही हैं। करनाल के सांसद संजय भाटिया ने पानीपत के टोल को लेकर बात करी है। पास में टोल होने की वजह से लोगों की जेबखर्ची पर इसका असर पड़ रहा है। इसलिए ही सांसद ने मांग उठाई और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) ने भी इस पर सहमति व्यक्त करी है। READ MORE :G20 Meeting in Delhi: G20 की बैठक से पहले दिल्ली में मिले खतरे के संकेत, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर कम दूरी पर होने की वजह से मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी थी जो अभी तक आई नहीं है। पानीपत जालंधर सिक्सेलेन प्रोजेक्ट में ही करनाल, शुभू और लाडोवाला में टोल लगाने की मंजूरी दे दी है। शंभू में जो टोल था उसे अंबाला के घग्गर नदी के पास लगा दिया गया है। इसको लगाने का टेंडर पहले सोमा आइसोलक्स कंपनी के पास था लेकिन अब इसे दूसरी कंपनी को दे दिया गया है। इन तीनों टोल प्लाजा पर हर साल कमाई की बात की जाए तो 600 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई होती है।