{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toll Tax News : हरियाणा से हटाए जा रहे ये टोल प्लाजा, चेक करें अपने गांव और शहर का नाम

 
Haryana News: अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश से 20 टोल प्लाजा को हटाया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कौन से टोल प्लाजा को हटाया जा रहा है। Dainik Haryana News,Toll Tax Update(नई दिल्ली):सरकार ने हाईवे पर वाहनों के लिए टोल प्लाजा की नीति में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है, हरियाणा और पंजाब में कुल 63 टोल प्लाजा है जिसमें से 41 टोल प्लाजा ऐसे हैं जो 60 किलोमीटर के दायरे में हैं। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ एक ही टोल प्लाजा होना चाहिए और इसके लिए सरकार नीति बना रही है। सरकार इस काम को तीन महीने के अंदर ही पूरा कर देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पूरे देश से रिपोर्ट मांगी है ओर उसके बाद एनएचएआई क आंकड़े सामने आए हैं। READ ALSO :Home Loan Subsidy: होम लोन पर सरकार देने जा रही अच्छी खासी सब्सिडी, इन लोगों को मिलेगा फायदा अंबाला दिल्ली हाईवे पर मुरथल से लेकर पानीपत और करनाल तक तीन टोल प्लाजा हैं जिनमें से एक को हटा दिया जाएगा। अगर 60 किलोमीटर के दायरे में दो भी टोल प्लाजा हैं तो उनमें से एक को हटा दिया जाएगा। उसके बाद लोगों की जेबखर्ची कम होगी और महंगाई से राहत मिलेगी। अंबाला, पानीपत, भिवानी, यमुनानगर, घरौंडा, हिसार, नरवाना, सैनी माजरा, बाडोपट्टी, चौधरीवास, मदीना, लांधड़ी, रामायण,भावदीन, खटकड़, सोनीपत, भावदीन, मकरौली, झरोठी, डाहर आदि गांव इसमें आते हैं। READ MORE :Chanakya Niti : मर्दों की इन बातों पर मरती है औरत, जान लें आज ही एक टोल प्लाजा को बनाने में 12 करोड़ रूपये की लागत आती है और 41 टोल प्लाजा को बनाने में 4.92 अरब रूपये खर्च होते हैं। अब लोगों की निगाहें इस बात पर हैं कि नई नीति के तहत सरकार क्या फैसले लेने जा रही है। एनएच एक के 60 किलोमीटर के दायरे में एक और एनएव पर टोल लगाने की बात की जा रही है।