{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toll Tax : वाहन चालकों को बड़ी सौगात, दो दिन बाद बंद होने जा रहा कैथल जिले का ये टोल प्लाजा

 
Haryana News : जैसा की आप जानते हैं हरियाणा सरकार पहले ही 6 टोल प्लाजा को बंद करने के आदेश जारी कर चुकी है, जिसमें से एक दो दिन बाद बंद होने जा रहा है। जी हां, एक नवंबर से कैथल जिले का एक टोल प्लाजा बंद होने वाला है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Kaithal News(नई दिल्ली): कैथल पटियाला हाईवे पर गांव टटियाणा ( Tatiana village)में टोल प्लाजे को एक नवंबर से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सरकार के इस फैसले से लाखों वाहना चालकों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी। जो भी वाहन चालक चीका से पंजाब जा रहे हैं उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे। अन्य लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। READ ALSO :iphne13 Discount : तगड़ी छूट पर मिल रहा iphne13, महज इतने रूपये में करें खरीदारी हरियाणा सरकार आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल प्रदेश के विकास के लिए ,सबका साथ सबका विकास की विचारधारा पर काम कर रही है। गांव के लोगों को भी इससे राहत मिलेगी और वाहन चालकों को अपने घर जाने के लिए देरी भी नहीं होगी। लोगों ने और विधायक इश्वर सिंह ने मनोहर लाल सरकार के इस कदम की सराहना की है। हरियाणा सरकार की और से पहले भी प्रदेश से 20 टोल प्लाजा को हटाने की घोषणा की जा चुकी है।सरकार का कहना है कि 60 किलोमीटर के दायरे में एक ही टोल होना चाहिए अगर इससे ज्यादा आते हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा। सरकार इस पर भी काम कर रही है। READ MORE :LIC दे रहा हर महीने 50 हजार रूपये कमाने का मौका, अभी उठा लें मौका