{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Update : हरियाणा में 56,354 पदो पर निकली भर्ती, चेक करें लिस्ट

 
Dainik Haryana News : Haryana Update : बजट पेश के साथ ही सरकार की और से जानकारी मिल रही थी कि 1.06 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी दी गई है। युवाओं के बार बार कहे जाने पर सरकार की और से ये बड़ा फैसला लिया गया है और नए उम्मीदवारों के लिए 6736 प्रस्ताव जारी किए गए हैं।       हाल ही में देखा जाए तो सरकार की और से ग्रुप सी के लिए 13,275 पदों के लिए भर्ती की गई थी और आने वाले समय में सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि ग्रुप सी और डी(Group C And D) के लिए सरकार 56,354 पदों के लिए भर्ती कराने की तैयारी कर रही है।   Read Also: Cricket News: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नही मिल रही टीम इंडिया में इस दिग्गज खिलाड़ी को जगह   हरियाणा लोग सेवा आयोग(HPSC) में भी 277 पदों के लिए सीट खाली हो चुकी हैं जो कभी भी आ सकती हैं। सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि रेवाड़ी, पंचकुला, कैथल,कुरूक्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज को बनाया जाएगा। 56 स्वास्थ्य केंद्रो को स्थापित कर दिया गया है जिसको लाभ 8.2 करोड़ लोगों को मिल रहा है।       करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का विस्तार किया जा रहा है और आने वाले समय में काफी सारे जिलों में नर्सिंग कॉलेज देखने को मिलेंगे जिन पर तैयारी जोरों से चल रही है। HSSC ने 7862 पदों के लिए भर्ती कराने की प्रकिया को शुरू करने के लिए तैयारी कर दी है।   Read Also : PM Kisan Yojana : आज जारी हो सकती है पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त!   चरखी दादरी, पलवल, फतेहाबदा आदि में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की जा चुकी है। रेवाडी के माजरी मनेठी में एक नया एक्स अस्पताल बनाया जाएगा जिसके लिए 210 एकड़ जमीन को ले लिया गया है। जानकारी मिल रही है कि 298 व्यायामशालाओं को भी बनाया जाएगा।