Weather Update: खाड़ी में उठा तुफान, हरियाणा में होगी जमकर बारिश
Sep 3, 2023, 09:54 IST
Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी गर्मी तो कभी तेज हवा, हवा का रूख एक बार फिर से बदला है, जिससे मानसून ने अपना रास्ता हरियाणा की सड़क की और किया है। लंबे समय से बारिश को तरस रसे हरियाणा वासीयों को बारिश दस्तक दे सकती है। इन जिलों में होने वाली है झमाझम बारिश। Dainik Haryana News: Today Weather update(नई दिल्ली): इस बार हरियाणा में पश्चिम की और से बादल बारिश करते दिखाई देने वाले है। पूर्व से चलने वाली हवा ने पश्चिम की और रूख किया है। हवा के बदलते रूख से एक बार फिर से हरियाणा में बारिश की उम्मीद जागी है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की आशंका जताई है। अल नीनो के प्रभाव से मानसून धीमा पड़ चुका था और एक ही जगह रूक-रूक कर बारिश कर रहा था। हिमाचल में भारी तबाही लाने के बाद अब माहौल हर तरफ शांत बना हुआ था। Read Also: India vs Pakistan: बारिश नहीं इस वजह से हुआ भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द हरियाणा में इस बार मई और जून के महिने में बारिश देखने को मिली है। इसके बाद बारिश ने दस्तक नही दिए। लगातार 2 महीने हो चुके हैं, ऐसे ही सुखे का सामना करना पड़ रहा है। इस महीने के अंत तक किसानों की फसलें पक कर तैयार हो जाएंगी और मंडियों में भी जाना शुरू हो जाएंगी। आगे होने वाली बारिश से गर्मी से तो राहत मिल सकती है लेकिन किसानों के लिए नुकसानदायक होगी।हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक कैथल, करनाल, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, समेत कई जिलों में बारिश तेज होने की संभावना है Read Also: Viral Photo : जानवरों की तरह 4 पैरों पर क्यों चलता है ये परिवार, वजह जान हैरान हुए लोग तो जिन जिलों में बारिश ना होने की वजह से सुखे का सामना करना पड़ रहा है, इस बार बारिश की शुरूआत उन्ही जिलों से हो सकती है। पुरे हरियाणा में अगले कुछ दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है।