{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Weather Update: हरियाणा में बदले मौसम ने तेवर, इन जिलों से हाई अलर्ट

 
Today Weather Update: हरियाणा में कल से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिली। कई दिनों तक हरियाणा के 6 से 7 जिलों में मौसम में बदलाव और मुसलाधार बारिश (Weather Update)के लिए येलो अलर्ट जारी किया। कहां देखने को मिलेगी तेज और कहाँ सताएगी गर्मी मौसम की ताजा जानकारी पाने के लिए बनें रहें हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News: Haryana Weather(चंडीगढ़): हरियाणा में पिछले 55 दिनों से बारिश के दर्शन नहीं हुए थे। लेकिन एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तुफान का असर हरियाणा तक देखने को मिला। मानसून जिसकी रफ्तार इतनी धीमी हो चुकी थी के एक ही जगह रूक कर बारिश कर रही थी। खाड़ी में उठने वाली लहरों का प्रभाव मानसून पर साफ देखने को मिला है। हरियाणा में 18 तारीख तक कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी। अगले 2 से 3 दिनों के अंदर बारिश इसी प्रकार रहने वाली है। Read Also: Migraine Pain,Health News: माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाएगा दो बूंद की जानिए इसका राज- मानसून एक बार फिर से तेज हुआ है। अंबाला, पंचकुला, कैथल', करनाल, कुरुक्षेत्र, आधे जींद में अगले 2 से 3 दिन तक रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। किसान भाइयों के लिए ये बारिश नुकसान दायक है। धान की फसल मंडियों में जाने लगी है। 18 के बाद मौसम फिर से साफ दिखाई देगा। हरियाणा के 5 से 7 जिलों में ही बारिश होगी, बाकी जिलों को पहले की तरह सुखे का सामना करना पड़ेगा। कुछ जिलों में हो रही बारिश की वजह से पुरे हरियाणा में गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। Read Also: Supreme Court New Rule: पैतृक भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला फिलहाल आज के मौसम की जानकारी में इतना है। हर रोज हम आपके लिए मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी लेकर आते रहेंगे, बनें रहे हमारे न्यूज चैनल के साथ।