{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Weather Update:हरियाणा में अगले कई दिनों तक इन जिलों में तेज बारिश, गरजना के साथ तेज हवाएं येलो अलर्ट जारी

 
Haryana Weather Update: हरियाणा में लगभग 45 दिन बाद कई जिलों में बारिश के दर्शन हुए हैं। पिछले 2 दिनों से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। गांव में किसानों से बातचीत करने पर किसानों नें जवाब दिया कि अगले महीने जब उनकी फसलें पक कर तैयार हो जाएगी तब बारिश होगी, लेकिन 2 दिन से हो रहे मौसम में बदलाव और होने वाली बारिश ने कुछ हद तक किसानों को राहत पहुंचाई है। Dainik Haryana News: Today Weather Update(चंडीगढ़): मौसम विभाग दवारा अगले कई दिनों तक बारिश के आसार बताए हैं। जहां कुछ जिलों में रूक रूक कर हल्की भारी बारिश देखने को मिल रही है तो कुछ जिले सुखे से परेशान हैं। लगातार बढ़ता तापमान लोगों को बेचेन कर रहा है। लेकिन अब मानसून एक बार फिर से तेज होने वाली है। समुद्र की तलहटी और बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफानों का रूख बदला है जिसकी वजह से मानसून तेज हुआ है। हरियाणा के सिरसा, भिवानी, हिसार, जींद, पानीपत,सोनीपत, रोहतक जिलों में जहां बारिश बहुत ही कम देखने को मिली है। पुरे साल यहां बारिश कम हुई है, लेकिन यहां के लोगों के लिए राहत की बात है कि इस बार मानसून बारिश का रूख हरियाणा के इन्ही जिलों की तरफ ज्यादा रहने वाला है। Read Also: PM Kisan Yojana : इन किसानों को मिलेंगे 12 हजार रूपये, जानें कौन सी है योजना नूंह, पंचकुला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला में पिछले 2 दिन से बारिश देखने को मिल रही है, कुछ हद तक लोगों को त्पति गर्मी से राहत मिली है। अगले कई दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। हल्की बारिश के साथ इन जिलों में बादल छाए रहेंगे। मानसून कमजोर पड़ने की वजह से पिछले 40 से 50 दिन होने को आए, सुखे का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग दवारा दि गई ताजा जानकारी के अनुसार एक बार फिर से बादल बारिश करते दिखाई देने वाले हैं। हवाओं के बदलते रूख ने हरियाणा के लोगों को कुछ हद तक राहत की सांस पहुंचाइ है। जहां कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली है तो कुछ में बादल छाए हैं और बारिश कभी भी अपनी दस्तक दे सकती है। Read Also: Moscow Central Diameter : मॉस्को सेंट्रल डायमीटर का लॉन्च, ग्लोबल ट्रांजिट सिस्टम्स में एक और छलांग लगातार 6 दिन अगले महीने की 3 तारीख तक हरियाणा के अंधिकांश इलाकों में हल्की भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आज भी पुरे दिन बादल छाए रहेंगे और रूक रूक कर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।