{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Wrestling Controversy News: देश में एक बार फिर से कुश्ती को लेकर छिड़ी जंग, बयानबाजी शुरू!

 
New President of Wrestling Association: कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद एक बार फिर से कुश्ती में जंग छिड़ चुकी है। जहां पहलवान कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह से नाराज दिखे हैं। संजय सिंह को ब्रिज भूषण का करीबी बताया जा रहा है। कुश्ती संघ के इस फैसले से साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया तक नाराज आए हैं। Dainik Haryana News: Wrestling Controversy(नई दिल्ली): कुश्ती में एक बार फिर से विवाद शुरू हो चुका है। साक्षी मलिक ने संघ के इस फैसले से नाराजगी जताते हुए मीडिया के सामने आपने जूते उतारकर रख दिए जो कुश्ती छोड़ने का संकेत है। दुसरी और बजरंग पुनिया ने पीएम भवन के बाहर अपना पद्म श्री अवार्ड फुटपाथ पर ही रखकर चले आए। साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को लेकर अब बहुत से सवाल खड़े होने लगे हैं। Read Also: Matchbox History : जानें भारत में पहली बार कब आई माचिस, कौन था वो व्यक्ति जिसने पहली बार माचिस से जलाई आग? कुश्ती एक बार फिर से सवाल जवाबों के घेरे में आ चुकी है। जहां पहले भी यह विवाद लंबे समय तक चला था तो एक बार फिर से शुरू हो चुका है। अब बात इसकी हो रही है कि बजरंग पुनिया क्या इस तरह से अपना पद्म श्री वापस कर सकते हैं। क्या कहते हैं इसको लेकर नियम। साक्षी मलिक ने रोते हुए अपने जुते उतार दिए तो वहीं सीएम को पद्म श्री अवार्ड लौटाने पहुंचे बजरंग पुनिया को जब सीएम से नहीं मिलने दिया गया, उनको बाहर ही रोक दिया गया। Read Also: Vastu Tips : साल के पहले ही दिन से बाथरूम से हटा दें ये चीजें, वरना हो सकती है पैसे की कमी जिसके बाद बजरंग फुटपाथ पर ही पद्म श्री रखकर वापस लौट गए। देश की शान कुश्ती जिसमें भारत कई ओलंपिक मैडल जीत चुका है, समस्याओं से घिरी है और इससे कुश्ती के आने वाले भविष्य को खतरा हो सकता है।