{"vars":{"id": "112803:4780"}}

सरकार ने Family id में किए बदलाव, लोगों को लगा झटका

 
Family Id Live News : फैमिली आईडी धारकों को बता दें कि अब हरियाणा में कोई भी फैमिली आईडी में से व्यक्ति अलग नहीं हो पाएगा । ना ही परिवार में नया सदस्य जोड़ पाएगा। अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने अगले आदेश तक नई फैमिली आईडी(Family id) बनाने पर रोक लगा दी है।नागरिक संसाधन सूचना विभाग ही जाति, बैंक खातों और परिवार आईडी का सत्यापन करेगा।परिवार आईडी सदस्यों के साथ अब कोई आदान-प्रदान नहीं है।जिस फैमिली आईडी(Family id) में परिवार के सदस्य पहले से ही जुड़े हुए हैं। उनकी आए और उनके बैंक खाते भी सॉफ्टवेयर अपडेट होने के साथ ही फैमिली आईडी(Family id) के डाटा लिंक से हो जाएंगे फिलहाल जिस पर कार्रवाई की जा रही है। READ ALSO :Ind vs WI 3rd T20: आज के मुकाबले को जीत भारत करना चाहेगा सीरीज में वापसी नई फैमिली आईडी(Family id) बनाने के लिए लोग सरल केंद्र के चक्कर भी लगा रहे हैं। पोर्टल पर नए सदस्यों को जोड़ने और पुराने सदस्यों को हटाने के लिए उनके पास कोई विकल्प नहीं है। फिलहाल इसे सॉफ्टवेयर से अलग रखा गया है। इस बीच इन दोनों कॉलेज में चल रहे दाखिले दस्तावेज सत्यापन के लिए छात्र फैमिली आईडी आय और नागरिक संसाधन सूचना विभाग से जाति की पुष्टि कर सकते हैं। 50 से अधिक मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। READ MORE :Delhi News : दिल्ली के 61 अस्पतालों में करवा सकते हैं फ्री इलाज, जानें किसे मिलेगा फायदा हरियाणा के भिवानी जिले में 3,17,000 परिवार को फैमिली आईडी(Family id) दी गई है। नागरिक संसाधन सूचना विभाग को प्रतिदिन नहीं फैमिली आईडी बनाने के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। लेकिन विभाग द्वारा उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा। नई फैमिली आईडी(Family id) बनाने के लिए प्रतिदिन 1500 से अधिक आवेदन सामने आते हैं। लेकिन निदेशालय के आदेश के बिना इन पर कोई काम शुरू नहीं होगा।