हरियाणा CET पास करने वाले 2 लाख युवाओं को सरकार ने दिया झटका
Mar 12, 2023, 10:11 IST
Haryana CET : हरियाण सरकार की और से CET की परीक्षा को जरूरी कर दिया गया है, इसके बिना आप हरियाणा में होने वाली किसी और परीक्षा को नहीं दे सकते हैं जब तक आपका CET पास नहीं होगा। साल 2022 5 और 6 नवंबर को होने वाली CET की परीक्षा के हरियाणा के लाखों बच्चे बैठे। उनमें से 3.57 लाख युवाओं को ही पास किया गया था। अब सरकार की और से नई अपडेट सामने आ रही है जिसमें सरकार ने दो लाख बच्चों को झटका दिया है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : CET के बिना आप हरियाणा में होने वाली किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं। बीते साल 2022 5 और 6 नवंबर को सरकार ने CET की परीक्षा को लिया गया था। इस परीक्षा को देने के लिए 11 लाख से ज्यादा बच्चों ने अप्लाई किया और परीक्षा को दिया। 10 जनवरी को सरकार की और से इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया जिसमें 3.57 लाख बच्चों को पास किया गया। अब हरियाणा सरकार ने ग्रुन सी के लिए 31,529 पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है और उसके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजना किया है। लेकिन, सरकार ने 2,30,884 बच्चों को बड़ा झटका देते हुए केवल 1,26,116 बच्चों को ही परीक्षा यानी स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया है। ये भी पढ़ें :Ganga Express Way : देश के इस राज्य में बनने जा रहा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे!