{"vars":{"id": "112803:4780"}}

हरियाणा में धारा 144 लागू! जानें कारण

 
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं 27 फरवरी से हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड भिवानी( Haryana Board of School Education Bhiwani) द्वारा 10वीं और 12वीं कि परीक्षाओं को शुरू करने जा रही है। इसी के चलते सुचना सामने आ रही है कि हरियाणा में धारा 144 को लागू किया जाएगा और कोई भी प्रिंट की दुकान ना खुले और ना ही कोई मीडिया का बंद ना हो।       इस बार कोई भी बच्चा नकल ना कर पाए इसके लिए सचिव संजीव कौशल से परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़ ना होने और कोई भी बच्चा नकल ना करे इसके लिए धारा 144 को लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 1476 केंद्रों में परीक्षाओं को अयोजन किया गया है जहां पर कैमरे की सुविधा भी इस बार सरकार की और से दी गई है।   Read Also: Update : वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम   सचिव का कहना है कि इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई खलल नहीं होगा इसके लिए परीक्षा से 1 घंटा पहले ही पुलिस को तैनात कर दिया जाएगा, और परीक्षा केंद्र के आसपास कोई भी फोटोस्टेट की दुकान खुली नहीं मिलेगी और ना ही कोई मीडिया का बंद होना चाहिए।   Read Also: Rajasthan News: 20 साल बाद मिला इंसाफ, रेप केस में बीजेपी के पूर्व विधायक को हुई 10 साल की सजा!   बच्चों को सही से बैठान के लिए बैंचों को अच्छे तरीके से लगाया गया और बैठने की सही से सुविधा कर दी गई है। सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि 302 उडन दस्तों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा 6 कंट्राले रूम भी बना दिए गए हैं।