Dangerous Dogs Breeds: भूलकर भी नां लेकर आएं घर में इन नस्लों के कुत्ते, होते हैं बेहद ही ,खतरनाक
May 5, 2023, 16:46 IST
Most Dangerous Dogs: आज के समय में लोग कुत्ता पालना काफी पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग एक दूसरे को देख ऎसा करते हैं। लेकिन कुत्तों की कई नस्ल ऐसी हैं जीनको घर में पालना बड़ा ही खतरनाक हो सकता है। Dainik Haryana News: #Dangerous Dogs In The World(ब्यूरो):आज हम आपको कुत्तों की कुछ ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको घर में पालना खतरे से खाली नहीं है। आइए जानें इनके बारे मे, भूलकर भी नां लेकर आएं घर में इन नस्लों के कुत्ते, होते हैं बेहद ही ,खतरनाक 1. प्रेसा केनारियो नाम का कुत्ता बड़ा ही खतरनाक है। दूनिया में 8 देशों में इस प्रजाति के Dogs को बैन किया गया है। 2. रॉटवीलर डॉग(Rottweiler Dog) बहुत ही खतरनाक होते हैं। इनका इस्तेमाल पुलिस तक सावधानी से करती है। अगर इस नस्ल के डॉग को आप अपने घर में पालना चाहते हैं तो ये किसी प्रकार की छोटी सी चुक होने पर भी जान ले सकते हैं। कई देशों में इनके पालने पर बैन लगा दिया गया है। Read Also:Gold Latest Rate : 68 हजार के पार पहुंचा सोना! 3. अमेरिकन स्टैफर्ड़शायर टेरियर नस्ल के डॉगस भी बेहद ही खतरनाक होते हैं। इनको घर मे पालना मतलब छोटी सी चुक और मौत को दावत देना है। इनका हमला बेहद ही खतरनाक होता है।