{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Golgappas Recipe: गोलगप्पे खाने वाले हो जांए सावधान, एक बार जरूर देखें इस वीडियो को

 
Golgappas Home Recipe:  गोलगप्पे खाने के लिए बड़े से बड़ा आदमी भी लाइन में लग जाता है। गोलगप्पे खाने के लिए रोज शाम को गोलगप्पे की रेहडी के पास आपको भीड़ मिल जाएगी। लेकिन बहुत बार ऐसा हुआ है कि गोलगप्पे(Golgappas)  की रेहडी लगाने वाला लोगों की सेहत से खिलवाड़ करता नजर आया है। इसी के चलते एक और वीडियो तेजी से वायरल(Viral Vido) हो रहा है, जिसमें सूरत की एक फैक्ट्री में गोलगप्पे बनते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो देख आप क्या कहने वाले हैं, हमें कमेंट कर जरूर बताएं । पुरी जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News: Pani Puri Recipe(चंडीगढ़):गोलगप्पे का लाजवाज सवाद और पानी, चटपटी चटनी के साथ इसे खाने का मजा ही अलग है। लेकिन बहुत बार सवाल इसको बनाने वाले पर उठता है, कि इसको बनाने के लिए किसी प्रकार की साफ सफाई का इस्तेमाल किया गया है यां नहीं। बहुत बार ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं कि गोलगप्पे की रेहडी लगाने वाले पानी में पेशाब तक मिलाते दिखे हैं, लेकिन हर कोई एक जैसा नहीं होता। ऐसा ही वीडियो एक सूरत की फैक्ट्री में दिखा जहां गोलगप्पे तैयार किए जा रहे थे। जो आपके कई सवालों के जवाव दे देगी। Read Also: South Africa vs Australia 5th Odi: साऊथ अफ्रीका के आगे आस्ट्रेलिया ढेर, फिर से चटाई कंगारूओं को धुल गोलगप्पे (Golgappas)तैयार करने के लिए इस फैक्ट्री में एक बड़ी सी मशीन में पानी और सही मात्रा में आटा डालता है। इसके बाद आगे कि प्रोसीजर चलाया जाता है। पुरा काम मशीनों में किया जाता है और अंत में पानी पुरी को तेल में तल लिया जाता है। इतना सब करने के बाद इन पानीपुरी को पैक कर दिया जाता है। आटा गुंथने से लेकर पैकेट में पैक करने तक का पुरा काम मशीनों में किया जाता है। इस पर भारतीयों ने कई कमेंट किए हैं, किसी ने लिखा है कि सबसे शुद्ध पानीपुरी, तो किसी ने लिखा ये भारतीयों को पसंद नहीं आएंगे, Read Also: India vs Sri Lanka: भारत बना एशिया का विजेता, सिराज नहीं असल में ये खिलाड़ी रहा मैच का हिरो वो गंदगी के आदी हैं। एक ने लिखा असली सवाद तो पसीने और मेल का ही है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपका इसके बारे में क्या कहना है , अपनी राय जरूर दें।