{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hair Care Tips: आपको भी चाहिए लहराते लंबे बाल तो लगाना शुरू करें ये टॉनिक!

 
Hair Care Home Tips: अगर आप भी छडते बालों से परेशान हैं और लगातार बालों का छडना जारी है तो चिंता बढ़ जाती है। खराब-खानपान यां वातावरण के कारण बालों का झड़ना शुरू हो सकता है। अगर आप भी चाहते हैं लंबे और काले बाल तो आज ही लगाना शुरू करें ये टॉनिक। आपके बालों के लिए रामबाण साबित होगा ये टानिक। Dainik Haryana News: Home Remedy For Hair Care(ब्यूरो): घने और काले बाल हर कोई पाना चाहता है, लेकिन समय से पहले झडते बाल गंजेपन का कारण बन जाते हैं। बालों के साथ वयक्ति की उम्र भी कम ज्यादा लगने लगती है। ज्यादा आज हम आपके छडते बालों की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए आपके काम की खबर लेकर आए हैं। सबसे जरूरी बात आपको झडते हुए बालों को रोकने के लिए डाक्टर आदि से संपर्क कर ट्रीटमेंट लेने से बचना चाहिए, ऐसा करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। Read Also: Gov. Action om DeepFake: डिपफेक पर सरकार लेने जा रही कड़ा ऐक्शन, सोशल मीडिया कंपनी भी बुलाई साथ झडते बालों को रोकने के लिए आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इससे आपके बालों को कोई नुकसान नहीं होगा।

किस तरह तैयार करें बालों के लिए टॉनिक

आपको सबसे पहले करना क्या है कि एक चम्मच चायपति लेनी है और उसमें 3 से 4 लोंग लेनी है और साथ में उबाल लेना है। इसके बाद पानी को छान लेना है। इसके बाद करी पत्ती और निम की पत्ती लेकर इनको अच्छे से ऐलोवेरा जेल में मिला लेना है। इसके बाद लोंग और चाय के पानी को ऊपर दुसरे मिश्रण में अच्छे से मिला लेना है। इसके बाद इसे छलनी से छान लेना है। आपको तैयार मिश्रण को बालों की जड़ो में लगा लेना है। आधे घंटे तक बालों में लगाकर रखना है फिर बालों को धो लेना है। ये मिश्रण आपके हैयर फाल को ती रोकता ही है साथ में बालों को काला और लंबा भी बनाता है। आप इस तैयार मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं यां फिर ठंड के मौसम में सप्ताह में एक बार कर सकते हैं। Note: दैनिक हरियाणा न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता। बिना जांच के किसी भी चीज के इस्तेमाल से बचें।