{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Health Advice : ये लोग कभी ना करें पपीते का सेवन, सेहत हो जाएगी खराब

 
Dainik Haryana News : Health Tips : जैसा की आप जानते हैं पपीते को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, अगर आप बीमार होता है तो डॉकटर इसको खाने की सलाह देते हैं। इसमें फाइबर, विटमिन्स, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।     कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पपीता खाने में भी अच्छाा लगता है और वो इसे अपनी डाइट में भी शामिल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कुछ पपीता खाने के नुकसान भी होते हैं जो हमारे लिए जानना बेहद ही जरूरी हैं। आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हमें कब पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए हमारी खबर को जरूर पढ़ें।     डायबिटीज के मरीज करें पपीते से परहेज :     शुगर एक ऐसी बीमारी है जो किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी इस बीमारी के शिकार हैं तो आपको इसके सेवन से बचना चाहिए वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।   प्रग्नेंट महिला ना करें पपीते का सेवन :   Read Also : Baba Neem Karoli: बाबा नीम करोली जीवन गाथा, कौन थे बाबा नीम करोली, जानें पूरी कहानी   जो औरत पेट से होती है उसको इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि जो झिल्ली पेट में पल रहे बच्चे के लिए जरूरी होती है जिससे बच्चे का विकास होता है पपीता उसी झिल्ली को नुकसान पहुंचाता है और आपका बच्चा मर सकता है।     एलर्जी वाले रहें दूर :     कई लोगों को स्किन एलर्जी होती है और अगर वो पपीते का सेवन कर लेते हैं तो उनको सिर में दर्द होना चक्कर आना आदि कई प्रकार की बीमारियां होने लगती है जिसके कारण आपको डॉक्टरों के पास जाना पड़ सकता है।   Read Also: Haldi : जानें, शादी से पहले क्यों की जाती है हल्दी की रस्म   पपीते के बाद ना खाएं दवाई :     अगर आपने कोई दवाई लेनी है और आप उसको लेने के बाद पपीते का सेवन करते हैं तो ये आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है इसलिए आपको पपीते के सेवन से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही खाना चाहिए।