{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Health News : माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में अपने स्वास्थ्य की कराएं निशुल्क जांच

 
Health Tips : अगर आपको भी अपने स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी है तो आप बिना किसी पैसे के माता भूरा भवानी के मंदिर में अपने सभी टेस्ट करा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। Dainik Haryana News : #Mata Bhura Bhavani Temple Sisoth (नई दिल्ली) : उप मंडल के गांव सिसोठ के माता भूरा भवानी मंदिर में 16 अप्रैल रविवार को प्रताप मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ ने माता भूरा भवानी ट्रस्ट के सहयोग से एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया । इस जांच कैंप में डॉक्टर देविंद्र यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ , डॉ. निशा यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रोहित टांक जनरल फिजिसियन, डॉ. बृजेश मेहता जनरल सर्जन, अंशु मुदगिल, अजीत भांडोर ऊंची, सुनील कुमार एलटी, मुकेश शर्मा फार्मासिस्ट और दीपक ने अपनी निशुल्क सेवाए दी । READ ALSO : Patna News: डाक्टर संजय की खोज में दिन रात लगी पुलिस, परिवार ने की हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर इस जांच शिविर में कुल 108 मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाकर दवाई ली। इस अवसर पर मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज व मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया, सरपंच विरेंद्र कुमार ( Vicky) ने मंदिर परिसर में निशुल्क जांच कैंप लगाने पर प्रताप हॉस्पिटल की पूरी टीम के कार्य की सराहना की एवम उन्हे माता भूरा भवानी का स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया । READ ALSO : Punjab News: भटिंडा मे बड़ा हादसा मिलिट्री स्टेशन पर अचनक हुए हमले में 4 जवान शहीद इस अवसर पर सरपंच विरेंद्र कुमार( Sarpanch Virendra Kumar), मुकेश चौहान, अनिल बंटी मास्टर, रणधीर सिंह, बजरंगी, राधेश्याम, विजय, संदीप, संजय शर्मा पुजारी( Sanjay Sharma Pujari), प्रदीप चौहान, मनोहरलाल, राजेश मिस्त्री, बनेसिंह पंप ऑपरेटर, माया देवी, बिमला व समस्त कमेटी सदस्यों व ग्रामीणों ने सहयोग किया।