{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Health News : हार्ट अटैक और कैंसर को रोकन में मदद करता है झाड़ियों में लगने वाला ये 'फल'

 
Health Advice : देश में कैंसर और हार्ट अटैक की बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। डॉक्टर भी इन बीमारियों की रोकथाम नहीं कर पा रहे हैं। आज हम आपको इन बीमारियों को ठीक करने वाले फल के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Health Tips For Heart Attack(चंडीगढ़): राजस्थान में झाड़ियां काफी ज्यादा पाई जाती हैं। लेकिन यहां पर कुछ ऐसी झाड़ियां होती हैं जो सिर्फ राजस्थान में ही पाई जाती हैं। इन झाड़ियों में लगने वाले फल को वहां के लोग बड़े चाव से खाते हैं। जी हां, इस फल का नाम है भूंगड़ी, जो बेहद ही खास फल होता है। READ ALSO :Currency : कहां से आते हैं इंक और पेपर और देश में किस जगह छपती है करेंसी भूंगड़ी का फल कांटेदार पेड़ पर लगता है और इसकी सप्लाई राजस्थान से दूसरे शहरों में भी होती है। इस फल से खट्टाई और मिर्च भी बनाई जाती है। इस फल का सेवन करने से आपके शरीर की कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं। बेर खाने से भी बहुत सी बीमारियां ठीक हो सकती हैं क्योंकि इसमें कई विटामिन पाए जाते हैं। सूखे बेर काफी स्वादिष्ट होते हैं और इनका सीजन 4 महीने तक चलता है। READ MORE :FD Interest Rate : 400 दिन वाली FD पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, सरकार बैंक दे रहा पैसा कमाने का मौका 'भूंगड़ी' को राजस्थान के लोग 80 रूपये किलो बेच रहे हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं और इसकी मांग काफी ज्यादा है। इसी वजह से इसक कीमतों में तेजी है। ये बेर बीकानेर और आसपास के इलाके में पाई जाती है। सूखे बेर का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। डॉ. निधि दुजारी ने का कहना है कि बेर खाने से बहुत सारी बीमारियां ठीक हो सकती हैं। ये बेर हड्डियों को मजबूत बनाता है, हार्ट अटैक को रोकता है, तनाव रोकता है, और आपके मानसिक तनाव व परेशानियों को कम करता है।