Latest News: रम की बोतल पर क्यों लिखा होता है XXX?
Mar 9, 2023, 16:30 IST
Dainik Haryana News: Big Update: रम (Rum) की बोतल पर लिखा xxx तो आपने देखा ही होगा। क्या आपने कभी सोचा है यह क्यूं लिखा होता है। आइए जानें इसके बारे में क्यों लिखा होता है। रम को लोग ठंड में ज्यादा पीना पसंद करते हैं। दो प्रकार की रम वाईट और डार्क। रम के असली नकली की जांच करने के लिए इसमें आग लगाकर देखी जाती है। Read Also: Latest News: यह शानदार आईलैंड जल्दी से बदलता है अपना देश, आज यहां तो कल वहां! क्यों लिखा होता है xxx पहले रम को दवा के तौर पर देखा जाता था। डाक्टर भी पहले हर रोज इसका थोड़ा- थोड़ा इस्तेमाल करने को कहते थे। ऊपर लगी कैप से रम की थोड़ी सी मात्रा लेने की सलाह देते थे। Read Also: New Business Ideas : ये बिजनेस लोगों को एक साल में ही बना रहा करोड़पति डाक्टर बनाई गई पर्ची में xxx लिखा करते थे। रोमन में xxx का मतलब 30 होता है। बाद में डाक्टर वाला xxx बोतल पर भी आने लगा।