{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rabdi Recipe: घर पर पल भर में तैयार कर सकते हैं स्वादिस्ट रबड़ी

 
Home Rabdi Recipe: आपने कभी ना कभी तो रबड़ी(Rabdi Recipe) का सवाल चखा ही होगा। अकसर आपको शुद्ध दूध से बनी रबड़ी रेसटारेंट पर मिल ही जाती होगी जो खाने में बेहद ही जायकेदार होती है। आप अपने घर पर ही जायकेदार रबड़ी बना सकते हैं। Dainik Haryana News: Rabdi  Sweets(ब्यूरो): आपको घर पर ही स्वादिस्ट रबड़ी(Rabdi Recipe) तैयार करने के लिए कुछ आवश्यक चीजों की जरूरत पड़ेगी और समारे दवारा बताई गई विधि को फालो करना होगा। रबड़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री आपको इसके लिए सबसे पहले दूध की जरूरत होगी। चीनी, इलायची, और काजू, बादाम, किशमिश डाला जाता है। Read Also: Pakistan vs Netherlands: आज पाकिस्तान और नीदरलैंड होंगे आमने- सामने

घर पर ऐसे करें रबड़ी तैयार

आपको सबसे पहले रबड़ी (Rabdi Recipe)बनाने के लिए कड़ाह का जरूरत होगी, उसमें दूध को गाढ़ा होने तक गर्म करना है। दूध जब अच्छी तरह से गाढ़ा हो जाए तो इसमें बारिक पिसी हुई इलायची पाउडर और हल्की मात्रा में चीनी डालनी है। इसके बाद जब रबड़ी बनकर तैयार हो जाए तो फिर इसमें डराय फ्रुट डालना है। इसके बाद तैयार हो जाएगी आपकी पसंदीदा स्वादिष्ट रबड़ी। बिलकुल शुद्ध देशी दुध से बनी। Read Also: Fake SI News: दो साल तक सभी के बेवकूफ़ बनाकर SI की ट्रेनिंग लेती रही महिला, फिर ऐसे आया सच बाहर