{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Skin Care Tips : चावल के पानी को चेहरे पर लगाते समय कभी ना करें ये भूल, वरना चेहरा हो सकता है खराब

 
Skin Care : जैसा की आप जानते हैं चावल के पानी को चेहरे की चमक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आपको चावल के पानी को सही से इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जानते हैं इसका सही तरीका। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Rice Water For Face(नई दिल्ली): स्किन केयर के लिए सभी चावल का पानी इस्तेमाल करते हैं। आपको अपने चेहरे को चमकाने के लिए कहीं भी जाने की जरूत नहीं है और ना ही किसी बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। अपने घर में ही जो चावल बनते हैं उनसे ही आप अपने चेहरे को चमका सकते हैं। चवल का पानी आपके चेहरे से तेल को कम करने में मदद करता है सनबर्न में सही र हता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनको ध्यान में रखकर आपको चावल का पानी लगाना चाहिए। अगर आप लापरवाही करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है यानी आपका चेहरा खराब भी हो सकता है। आइए जानते हैं सही टिप्स। READ ALSO :Haryana Update : हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए लिया ये बड़ा फैसला, खुशी से झूम उठी लड़कियां

इस तरह से करें चावल के पानी का यूज :

1 .किसी भी एशियाई चावल को लेना चाहिए और पहले उसे ठंडे पानी में भिगोना चाहिए। 2.उसके बाद चावल को पानी से तीन बार धोएं और उसके बाद वाले पानी में भिगोकर रख दें। इस पानी को आप दो 3.सप्ताह तक फ्रिज में रख सकते हैं ये जल्दी खराब नहीं होता है। उसके बाद इसे अपने चेहरे पा लगाएं और लगने के बाद सुखने दें। READ MORE :Haryana Crime News: हरियाणा में महिला खिलाड़ियों के साथ हुआ दुर्व्यवहार, कोच पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप 4.सुबह के समय अगर आप चेहरे पर चावल का पानी लगा रहे हैं तो सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं। इसके बाद अगर आप रात के समय में ऐसा कर रहे हैं तो पहले चेहरे को धोएं, चावल का पानी लगाएं और मॉइश्चराइजर करें। 5. सबसे ध्यान देने योग्य बात, आपको इसे लगाने के बाद अपने चेहरे पर असर देखना होगा अगर सही असर नहीं हो रहा है तो आपको इसे छोड़ देना होगा। क्योंकि चालव के पानी का असर हर चेहरे पर अलग होता है। चावल के पानी को चेहरे पर लगाने से किसी भी तरह की बदबू नहीं आती है।