{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : कुत्ते को घी हजम नहीं होता, जानें इस कहावत का मतलब

 
Big Breaking News : आप जब छोटे थे तो आप ने यह कहावत जरूर सुनी होगी कि कुत्ते को घी हजम नहीं होता है ज्यादातर लोग यह मानते है कि ऐसा होता होगा। लेकिन कुछ कहावतों के पीछे वैज्ञानिक कारण भी होते हैं आगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि कुत्ते को घी खिलाना नुकसानदायक होता है, तो आप का सच जरूर जान ले आइए जानते है कि इस कहावत में कितनी सचाई है। Dainik Haryana News, Latest News(New Delhi) : दिल्ली के यमुना विहार स्थित हैरी पेट्स क्लीनिक एंड सर्जरी सेंटर के वेटिरनरी डॉक्टर हरअवतार सिंह से पूछा गया कि क्या कुत्तों को घी हजम नहीं होता, तो उन्होंने साफ कहा कि यह बात सही नहीं है. उनके मुताबिक कुत्तों का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है और वे मांस व हड्डी को आसानी से पचा सकते हैं. ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि कुत्तों का डाइजेस्टिव सिस्टम घी नहीं पचा सकता. हालांकि अगर ज्यादा मात्रा में कोई भी चीज कुत्तों को खिलाई जाएगी, तो उससे नुकसान हो सकता है. कुत्ते मांसाहारी जीव होते हैं और वे मीट को भी आसानी से डाइजेस्ट कर सकते हैं. Read Also: Haryana Latest News : नए साल पर हरियाणा सरकार इन लोगों के खाते में भेजने जा रही 3-3 हजार रूपये, चेक करें लिस्ट में अपना नाम कुत्तों को हाई प्रोटीन फूड की जरूरत होती है डॉ. हरअवतार सिंह कहते हैं कि आमतौर पर यह कहावत मनुष्यों के लिए इस्तेमाल होती है और विज्ञानिक के तरिके से देखते तो कुत्ते का इस कहावत से कोई लेना-देना नही होता है अब तक कई रिसर्च में सामने आया है कि कुत्ते को कम मात्रा में घी खिलाने के कई फायदे हो सकते हैं। जो लोग यह मानते हैं कि घी लगी रोटी या अन्य खाने-पीने की चीजें खिलाने से कुत्ता मर जाएगा या बीमार पड़ जाएगा, वे गलत सोच हैं।   Read More : Haryana News : गुरूग्राम व फरीदाबाद की इन सड़कों को चमकाने जा रही हरियाणा सरकार एक्सपर्ट की मानें तो जो लोग नॉन वेज नहीं खाते हैं और कुत्ता पालते हैं, वे अपने डॉग को सोयाबीन और पनीर भी खिला सकते हैं. हालांकि किसी भी चीज को अत्यधिक मात्रा में नहीं खिलाना चाहिए. कुत्तों की नस्ल और उनकी गतिविधि के अधार पर डाइब् चार्ट तैयार किया जाता है। ऐसे में अगर आप आपके कुत्ते की डाइट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इस बारे में कुत्ते के एक्सपर्ट से कंसल्ट कर सकते हैं।